भारतीय सेना में भर्ती को लेकर मोदी सरकार द्वारा अग्नीपथ योजना का ऐलान किया गया है, इसके बाद देश के लाखों युवाओं के बीच अब आक्रोश का माहौल बना हुआ है और देश में हर जगह हंगामे और विरोध की स्थिति बन चुकी है| ऐसे में सरकार द्वारा दिए गए इस फैसले पर अब राजनीति की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले कई नामी और मशहूर चहरों ने भी अपनी तरफ से अपनी राय रखी है, जिसके बाद अब कुछ राजनेता अपने बयानों की वजह से खबरों और सुर्खियों में भी नजर आने लगे हैं…

ऐसे में इसी बीच अब भारतीय जनता पार्टी के मशहूर नेता और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के एक जाने-माने अभिनेता के रूप में अपनी पहचान रखने वाले सांसद रवि किशन ने भी इस योजना का समर्थन करते हुए अपनी ओर से अपनी राय रखी है, जिसके बाद अब वह काफी सुर्खियों में आ गए हैं|

दरअसल, रवि किशन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए अपनी बेटी की एक एनसीसी की तस्वीर शेयर की है| अपनी शेयर की गई ट्विटर पोस्ट में रवि किशन लिखते हैं कि- ‘मेरी बिटिया ईशिता शुक्ला ,आज सुबह बोली पापा मुझे भी अग्निपथ योजना के तरह सेना में जाना है। मैंने कहा- जरूर जाओ बेटा।’

रवि किशन ने लिखा है कि वह इस योजना का समर्थन करते हैं, और उनकी बेटी भी इस योजना के तहत लाभ उठाना चाहती है| उन्होंने बताया कि उनकी बेटी इशिता सरकार द्वारा लाई गई अग्नीपथ योजना के तहत सेना में भर्ती होना चाहती हैं| अंत में उन्होंने लिखा है कि जो भी नौजवान आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में भर्ती होना चाहते हैं, वह सरकार द्वारा दी गई इस योजना का लाभ उठा सकते हैं|

सरकार द्वारा किए गए इस ऐलान के बाद कुछ लोग जहां हो रहे प्रदर्शन के खिलाफ नजर आए, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग इसे फेक बता रहे हैं| इसी दौरान रवि किशन द्वारा की गई पोस्ट पर एक शख्स ने कमेंट किया और उन्हें इतनी चापलूसी ना करने की सलाह दी|

आपकी जानकारी के लिए बता दें, मोदी सरकार द्वारा जिस अग्निपथ योजना का ऐलान किया गया है, उस योजना के तहत जवानों की नियुक्ति केवल 4 सालों के लिए की जाएगी और इसके बाद 75 फ़ीसदी सैनिकों को उनकी रूचि के मुताबिक, उच्च शिक्षा या फिर किसी भी राज्य पुलिस सेवा या अर्धसैनिक बलों में उनकी काबिलियत और प्राथमिकता के आधार पर नियुक्त किया जाएगा, और बचे हुए 25 फ़ीसदी जवानों को स्थाई पदों पर नियुक्त किया जाएगा|

हालांकि, सरकार द्वारा की गई ये पहल एक नजरिए से काफी सही भी है, जो भारतीय सेना में शामिल होने का सपना लिए हुए लाखों युवाओं का सपना पूरा कर सकती है, और इसी के साथ साथ यह योजना और युवाओं के लिए सबसे अधिक लाभकारी हो सकती है, जिन्होंने बीते कोरोनाकाल दौरान अपने 2 साल गवाए हैं|

लेकिन, अभी के लिए तो सरकार द्वारा इस योजना का एलान यह जाने के बाद परिस्थितियां काफी अधिक बिगड़ चुकी है और कई जगहों पर धरना प्रदर्शन के साथ-साथ आगजनी के हालात भी बन चुके हैं|

By Akash