हिंदी सिनेमा की कुछ बेहद लोकप्रिय और मशहूर अभिनेत्रियों में शामिल रहीं एक्ट्रेस रेखा ने अपनी खूबसूरती ही नहीं बल्कि अपने दमदार अभिनय और डायलॉग डिलीवरी से फिल्मी दुनिया में गजब की सफलता हासिल करने के साथ-साथ लाखों फैंस के दिलों में खुद की एक तगड़ी पहचान भी हासिल की है, जिस वजह से आज बीते काफी समय से फिल्मी दुनिया में असक्रिय होते हुए भी रेखा अक्सर खबरों और सुर्खियों में छाई रहती हैं|

पर,आज की अपनी इस पोस्ट में हम अभिनेत्री रेखा के बारे में नहीं बल्कि उन्हीं के पिता जेमिनी गणेशन के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिनकी आज 17 नवंबर, 2022 की तारीख को बर्थ सेरेमनी है, लेकिन दुर्भाग्यवश आज वह हमारे बीच मौजूद नहीं हैं| अगर जेमिनी गणेशन की बात करें तो, वह हिंदी सिनेमा नहीं बल्कि तेलुगू सिनेमा के एक बेहद सफल और मशहूर अभिनेता के तौर पर अपनी पहचान रखते थे और उन्होंने भी अभिनय की दुनिया में खूब सफलता और लोकप्रियता हासिल की थी|

लेकिन, आज की अपनी इस पोस्ट के जरिए हम आपसे एक ऐसा विषय साझा करने जा रहे हैं, जिस बारे में सुनकर शायद पहली बार में आप भी काफी हैरान रह जाएंगे| अगर हम आपसे कहे कि पिता जेमिनी गणेशन के दुनिया से गुजर जाने के बाद रेखा को इसका कोई शोक नहीं था, तो शायद ऐसा सुनने के बाद आप भी काफी हैरान रह जाएंगे, इसीलिए अपनी आज की इस पोस्ट में हम इसी के पीछे की एक बड़ी वजह से आपको रूबरू कराने जा रहे हैं…

इस बात का खुलासा रेखा ने खुद मीडिया को दिए गए एक इंटरव्यू में किया था, जहां पर अपने पिता जेमिनी गणेशन के गुजर जाने पर शोक मनाने से एक्ट्रेस ने साफतौर पर इंकार कर दिया था और इसे लेकर उनका कहना था कि उनके जाने पर वो क्यों शोक करे, जब उनसे रेखा का कोई लेना-देना ही नहीं रहा और ना ही जीवन में कोई खास योगदान रहा| रेखा ने बताया कि अपने पिता के साथ जीवन में उन्होंने कोई अप्रिय क्षण नहीं बिताया, बस मेरे लिए वह सिर्फ एक कल्पना के तौर पर मौजूद रहे|

कम ही लोगों को इस बात की जानकारी है पर असल में एक्ट्रेस रेखा अपने पिता जेमिनी गणेशन की दूसरी और असार्वजनिक पत्नी पुष्पावली की बेटी थी| जेमिनी गणेशन की बात करें तो, अपनी जिंदगी में उन्होंने कुल 3 शादियां रचाई थी और बेटी रेखा के साथ कभी भी उनका उतना अधिक लगाव नहीं रहा, जिस वजह से पिता के गुजर जाने का रेखा पर कोई बहुत बड़ा प्रभाव नहीं पड़ा और ना ही अभिनेत्री ने इस पर कोई दुख जाहिर किया|

आपको बताते चलें, जेमिनी गणेशन वर्तमान समय में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक सुपर स्टार अभिनेता के साथ-साथ रेखा के पिता के तौर पर भी जाने जाते हैं, जिन्होंने बीते 50 से 60 के दशक तक एक से बढ़कर एक सफल और शानदार फिल्मों में अपने किरदारों को निभाते हुए खूब सफलता और लोकप्रियता हासिल की| यही वजह रही कि अभिनेता के गुजर जाने के बाद उनकी एक बायोग्राफी भी बनी थी, जो बीते साल 2018 में महानती नाम से रिलीज हुई थी|

By Anisha