हिंदी फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता अनिल कपूर आज काफी वक्त से फिल्म जगत से दूर होने के बावजूद भी अक्सर अपने फैंस के बीच चर्चा का विषय बने रहते हैं| साथ ही, अगर बात करें अनिल कपूर के बच्चों की तो यह भी आज काफी अधिक लाइमलाइट में नजर आते हैं| खास तौर पर अगर बात करें अनिल कपूर की बड़ी बेटी सोनम कपूर की तो उन्हें अक्सर ही खबरों और सुर्खियों में देखा जाता है, और वो अक्सर लाइमलाइट में भी बनी रहती हैं| लेकिन अपनी आज की इस पोस्ट में हम सोनम कपूर के बारे में नहीं बल्कि रिया कपूर के बारे में बात करने जा रहे हैं जो अनिल कपूर की छोटी बेटी हैं…
असल जिंदगी की बात करें तो अनिल कपूर ने अपनी बेटी रिया कपूर की शादी करण बूलानी के साथ कराई है| अनिल कपूर की बेटी की शादी इसी साल अगस्त के महीने में हुई थी और अपनी शादी से पहले दिया और कर्ण ने एक दूसरे को लेखक 12 सालों तक डेट किया था| रिया और करण की शादी किसी ग्रैंड वेडिंग फंक्शन में नही बल्कि घर पर ही हुई थी और इसी के कुछ दिनों बाद रिया नें अपने लग्जरी और बेहद आलिशान घर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की थी|
रिया कपूर और उनके पति करण बुलानी नें मुंबई में अपना एक बेहद ही खूबसूरत और लग्जरीयस आशियाना बनाया है जिसकी कुछ तस्वीरें और झलकियाँ एक मौग्जिन में देखने को मिली है और ये तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर बेहद तेजी से वायरल हो रही है| इन तस्वीरों में रिया के साथ उनके पति करण बुलानी भी नजर आ रहे हैं|
तस्वीरों में कपल को वॉग मैगजीन के कवर के लिए पोज करते हुए देखा जा सकता है जिसमें इनके घर की खूबसूरत झलक देखने को भी मिल रही है| रिया कपूर की बात करें तो उन्होंने मैगजीन को दिए गए अपने इंटरव्यू में बताया था के अपने बचपन के घर और उसके आराम को छोड़ना किसी के लिए भी आसान नहीं होता है|
रिया के इस खूबसूरत और लग्जरी आशियाने की बात करें तो इसमें उनका सबसे पसंदीदा हिस्सा उनका मास्टर बैडरूम है जिसे इन्होंने पूरी तरह से ब्राउनटाउन में रखा है और ऐसे में यह काफी रॉयल लुक देता है| इस बेडरूम के बारे में बात करते हुए रिया ने बताया था के इसे मनीषा पारेख और कविता सिंह द्वारा डिजाइन किया गया है
इनके घर के इंटीरियर से वाकई में बेहद ही शानदार हैं जो इनके इस घर को कई गुना खूबसूरत बनाते हैं|
घर में इन्होंने काफी हद तक सिंपल डेकोरेशन का ही इस्तेमाल किया है और इनके इस पूरे घर में वुडन और मार्बल की फर्स्ट मौजूद है|इनके घर में जगह जगह पर छोटे बड़े फ्लावर्स मौजूद हैं और इसके अलावा घर के कुछ कोनों में कैंडल्स से सजावट करने का इंतजाम भी किया गया है|
रिया ने बातचीत के दौरान यह भी बताया था कि उन्होंने अपने घर की डिजाइनिंग और इसकी फर्निशिंग अपने बजट के हिसाब से की है क्योंकि वह बस अपने सपनों का घर चाहती थी, और उन्हें अधिक दिखावटी करने में दिलचस्पी नहीं थी|