भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ बेहद शानदार और उम्दा खिलाड़ियों में शामिल रहे क्रिकेटर ऋषभ पंत आज खेल जगत में अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर खुद का एक बेहतरीन करियर बनाने के साथ-साथ लाखों फैंस के दिलों में खुद की एक अच्छी खासी पहचान भी हासिल कर चुके हैं, जिस वजह से आज ऋषभ पंत लोगों के बीच काफी जबरदस्त फैन फॉलोइंग मौजूद है और ऐसे में किसी न किसी वजह से अक्सर ही वो सुर्खियों में बने रहते हैं|

बीते दिनों की बात करें तो, साल 2022 के दिसंबर महीने के अंत में ऋषभ पंत अपनी मां से मुलाकात करने के लिए दिल्ली से देहरादून जा रहे थे, और यह सफर वह अपनी कार से तय कर रहे थे| इसी सफर के दौरान ऋषभ पंत का एक काफी खतरनाक एक्सीडेंट हुआ था, जब उनकी बीएमडब्ल्यू कार रोड के डिवाइडर से टकरा गई थी और इस एक्सीडेंट में ऋषभ पंत को काफी गहरी चोटें आई थी|

उस वक्त ऋषभ पंत को सड़क पर मौजूद आने जाने वाले लोगों ने मदद करके अस्पताल तक पहुंचाया था और रुड़की के एक प्राइवेट अस्पताल में उनका इलाज शुरू किया गया था और फिर उन्हें दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में एडमिट किया गया| यहां पर एक हफ्ता गुजारने के बाद ऋषभ पंत को एअरलिफ्ट के जरिये घुटनों की सर्जरी के लिए मुंबई लाया गया था|

इसी बीच अब ऋषभ पंत की कोई लेटेस्ट फोटो सामने आई है.जिनमें ऋषभ पंत कार हादसे के बाद अब रिकवरी के लिए पूरा जोर लगाते हैं और कोशिशें करते हुए नजर आ रहे हैं| अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद ऋषभ पंत अब घर पर ही अपने पैर पर वजन डालने का प्रयास कर रहे हैं| आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस एक्सीडेंट में उनके दाहिने पैर के लिगामेंट फट गई थी और इसके अलावा कई अन्य हिस्सों में भी ऋषभ पंत को गंभीर चोटें आई थी|

अगर इन तस्वीरों को थोड़ा ध्यान से देखा जाए तो उनके दाहिने पैर पर अभी भी सूजन नजर आ रही है| हालांकि, ऋषभ पंत अपनी ओर से सभी प्रयास करते हुए नजर आ रहे हैं और उनकी इन तस्वीरों को देखकर ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि उन्हें शारीरिक रुप से चोटें जरूर आई है, लेकिन उनके हाथ से आज भी बुलंद है| इन तस्वीरों को ऋषभ पंत ने खुद अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए शेयर किया है और इनके साथ क्रिकेटर ने कैप्शन में लिखा है-’एक कदम और मजबूत, एक कदम बेहतर।’

अगर कुछ प्राप्त जानकारियों की मानें तो ऐसा बताया जा रहा है कि ऋषभ पंत को अभी रिकवर होने में तकरीबन छह से 8 महीने का वक्त लग सकता है, और आने वाली लगभग 1 महीने में उन्हें एक और सर्जरी की जरूरत भी होगी| इसके अलावा आपको बता दें कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम लगातार डॉ पर्दीवाला और अस्पताल के संपर्क में है| वहीं दूसरी तरफ क्रिकेटर ऋषभ पंत के फैन्स भी उन्हें दोबारा से मैदान में देखने का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं|

By Anisha