बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है| रोहित की बात करें तो अभी हाल ही में इनकी एक सुपरहिट फिल्म सूर्यवंशी रिलीज हुई है जो दोसा करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है जिससे आप खुद ही दर्शकों से मिले शानदार रिस्पांस का अंदाजा लगा सकते हैं| इसके अलावा अगर इनके कैरियर पर नजर डालें तो इन्होंने अपने कैरियर में कई बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन किया है और इनकी अधिकतर फिल्में सफल ही होती हैं|

लेकिन अभी हाल ही में अपने इंटरव्यू के दौरान रोहित ने उन दिनों को लेकर खुलासा किया था जब उन्होंने फिल्म जगत में कदम रखा था और तब रोहित शेट्टी को फिल्म जगत में अपनी पहचान बनाने के लिए काफी ज्यादा स्ट्रगल करना पड़ा था| रोहित शेट्टी को अपने शुरुआती दिनों में मात्र 35 रुपए दिए जाते थे…

आपके पिता एक्शन डायरेक्टर थे तो सफर आसान रहा होगा?

रोहित शेट्टी संडे ब्रांच नाम के एक चैट शो पर पहुंचे थे जहां पर उन्होंने बताया था के फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने डेब्यु चीफ असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में एंट्री की थी और उन दिनों उन्हें सिर्फ 35 सैलरी दी जाती थी जिस वजह से उनके परिवार की आर्थिक स्थिति भी इतनी अच्छी नहीं थी| रोहित शेट्टी के परिवार की बात करें तो इनके पिता एक एक्शन डायरेक्टर हुआ करते थे जिस वजह से उनसे ऐसा सवाल किया गया था के इस बात से उन्हें कैरियर में मदद जरूर मिली होगी|

इसके जवाब में रोहित ने बताया था कि ऐसा बिल्कुल नहीं था| पिता के फिल्मों में एक्शन डायरेक्टर होने के बाद भी इसका उनके सफर पर कोई अधिक असर नहीं पड़ा था और अपने संघर्ष के दिनों में कभी-कभी तो काम ना मिलने की वजह से उन्हें भूखा भी रहना पड़ता था|

हमारा अपना घर भी नहीं था, शूटिंग पर पैदल जाता था

अपने परिवार की आर्थिक स्थिति पर बात करते हुए ऐसा खुलासा किया था के कई बार उन्हें पैदल चल कर शूटिंग के वक्त जाना पड़ता था| अजब उन्होंने यह काम शुरू किया था, तब उनके पास खुद का एक घर भी नहीं था| रोहित शेट्टी ने बताया कि वह अपनी नानी के घर पर रहते थे जो कि दहिसर में था, और काम के सिलसिले में उन्हें लगभग 2 घंटे पैदल चलकर अंधेरी जाना पड़ता था|

आगे रोहित शेट्टी से सवाल किया गया के अपने संघर्ष के दिनों में क्या खाकर अपना गुजारा करते थे| इस पर रोहित शेट्टी ने बताया के उन दिनों में रोहित अधिकतर स्ट्रीट फूड सही काम चलाते थे| उन दिनों रोहित शेट्टी अधिकतर वड़ा पाव या समोसा पाव खाया करते थे, और कभी कभी पाव भाजी खा लिया करते थे|

आज जो कुछ भी हूं अजय देवगन की वजह से

रोहित शेट्टी ने इंटरव्यू के दौरान बताया के अजय देवगन और उनका कैरियर लगभग एक साथ ही शुरू हुआ था और कैरियर के दौरान अजय की लगभग हर फिल्म में उन्हें कुछ ना कुछ काम मिल जाता था| आगे उन्होंने बताया कि उनकी पहली फिल्म जमीन भी उन्हें अजय देवगन की वजह से मिली थी|अजय देवगन ने उनका साथ निभाते हुए गोलमाल फिल्म में उनका साथ दिया और यह फिल्म भी एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई| ऐसे में रोहित शेट्टी को यह कहने में जरा भी संकोच नहीं होगा के आज वह जो कुछ भी हैं, अजय देवगन की वजह से हैं|

By Anisha