अपनी आज की इस पोस्ट में हम एक ऐसे लड़के के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो आज हिंदी फिल्म जगत का एक बहुत ही मशहूर और जाना माना नाम बन चुका है पर अपनी जिंदगी के शुरुआती दिनों में इन्होंने काफी उतार-चढ़ाव भरे दिन देखे हैं| हालांकि, इनका जन्म एक अच्छे परिवार में हुआ था पर काफी कम उम्र में इनके पिता इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए, और इस सब के बाद घर की स्थिति भी काफी तेजी से बदलने लगी|
धीरे-धीरे ऐसा वक्त आ गया कि इन्हें अपना खुद का घर भी बेचना पड़ा| पिता की गैरमौजूदगी में रोहित शेट्टी की मां को घर का खर्च चलाने के लिए और अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए काम करना पड़ता था| घर के साथ-साथ अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए उन्होंने घर की गाड़ियों को भी बेवहज दिया था| उन्हें सिर्फ अपने स्कूल तक जाने के लिए डेढ़ घंटे का सफर तय करना पड़ता था|
महज 15 साल की उम्र में अपनी पढ़ाई पूरी करके उन्होंने काम की तलाश शुरू कर दी थी| जब इन्हें पहली नौकरी मिली भी तो यहां पर उन्हें सिर्फ 30 रुपए की सैलरी मिलती थी, पर इन्होंने कभी भी हिम्मत नहीं हारी और आज अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर यह न केवल करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं, बल्कि इसके साथ साथ इन्होंने गजब की लोकप्रियता भी हासिल कर रखी है|
यह शख्स कोई और नहीं बल्कि, हमारी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के बेहद मशहूर और जाने-माने फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी हैं, जो आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है| बात करें अगर रोहित शेट्टी के बॉलीवुड कैरियर की, तो इन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना पैर जमाने के लिए काफी लंबे वक्त तक कम सैलरी में काम किया था| और अपने शुरुआती दिनों में रोहित शेट्टी को महज 30 रुपए ही सैलरी के रूप में मिलते थे|
लेकिन उन्होंने हमेशा अपनी मेहनत को जारी रखा और आखिरकार रोहित शेट्टी को साल 2003 में आई बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की फिल्म जमीन का निर्देशन करने का मौका मिला, जो की बॉक्स ऑफिस पर एक एवरेज फिल्म साबित हुई| लेकिन इस फिल्म के निर्देशन के बाद उन्हें इंडस्ट्री में लोकप्रियता जरूर हासिल हुई|
इसके बाद रोहित शेट्टी ने साल 2006 में आई फिल्म गोलमाल का निर्देशन किया, जो की कॉमेडी फिल्म थी| और यह फिल्म बॉलीवुड की एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई और अपनी इस फिल्म की कामयाबी के बाद उन्होंने दोबारा कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा| साल 2006 के बाद रोहित शेट्टी ने अपने कैरियर में कई एक से बढ़कर एक हिट- सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन किया, और गजब की सफलता आर लोकप्रियता भी हासिल की|
अगर वर्तमान समय की बात करें तो, इन दिनों रोहित शेट्टी अपनी फिल्म सूर्यवंशी को लेकर खूब चर्चाओं में चल रहे हैं| रोहित शेट्टी की यह फिल्म अभी तक 200 करोड़ से भी अधिक की कमाई कर चुकी है| सूर्यवंशी के अलावा अगर रोहित शेट्टी के कैरियर पर नजर डालें तो इन्होंने चेन्नई एक्सप्रेस, दिलवाले, बोल बच्चन और सिंघम जैसी कई अन्य बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन किया है|