बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे नामी-गिरामी परिवार है जोकि पीढ़ी दर पीढ़ी हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री में अपना योगदान दे रहे हैं और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं| आज हम बात करने जा रहे हैं रोशन परिवार की और जब भी बात होती है रोशन परिवार की तो सबसे पहले बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन का ख्याल लोगों के जहन में आता है| रितिक रोशन ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपने पिता राकेश रोशन से भी ज्यादा पापुलैरिटी और लोकप्रियता हासिल की है और मौजूदा समय में रितिक रोशन का नाम इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर सुपरस्टार की सूची में शुमार हो चुका है|

10 जनवरी सन 1974 को जन्मे अभिनेता रितिक रोशन 48 साल के हो चुके हैं और वही ऋतिक रोशन का अभी तक का फिल्मी करियर काफी ज्यादा सुपरहिट रहा है| आज के अपने इस पोस्ट में हम आपको रितिक रोशन के परिवार के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिन्होंने कला की दुनिया में अपना अहम योगदान दिया है|

आपको बता दें रोशन परिवार की तीन पीढ़ियां फिल्म इंडस्ट्री में अब तक सक्रिय हैं हालांकि ज्यादातर लोग रोशन परिवार में सिर्फ राकेश रोशन और रितिक रोशन के बारे में ही जानते हैं परंतु आपको बता दें रितिक रोशन के साथ-साथ उनके पापा राकेश रोशन, चाचा राजेश रोशन और दादा रोशनलाल भी फिल्मी दुनिया से जुड़े रहे हैं| रोशन परिवार का इतिहास अपने आप में बेहद दिलचस्प है और इस परिवार में निर्माता-निर्देशक से लेकर अभिनेता और संगीतकार जैसी मशहूर हस्तियां मौजूद है

ह्रितिक रोशन के दादा जी-

सबसे पहले बात करें रितिक रोशन के दादाजी यानी कि रोशनलाल नागरथ की जो कि अपने जमाने के एक बेहद मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर हुआ करते थे| रोशनलाल का जन्म 14 जुलाई 1917 को गुजरांवाला में हुआ था जो कि अब पाकिस्तान का हिस्सा है और रोशन लाल ने अपने करियर में बॉलीवुड की कई फिल्मों में संगीत दिया है और म्यूजिक इंडस्ट्री में बेशुमार नाम कमाया है|

बात करें रोशनलाल के निजी जिंदगी की तो इन्होंने इरा जी से शादी रचाई थी और इस शादी के रोशनलाल के 2 बच्चे हुए जिनमें से इन के बड़े बेटे का नाम राकेश रोशन है और छोटे बेटे का नाम राजेश रोशन है| रोशन लाल के बेटे राकेश रोशन ने जहां अभिनय के साथ-साथ फिल्म निर्माण में भी अपना कैरियर बनाया है तो वही रोशन लाल की छोटे बेटे राजेश रोशन अपने पिता की तरह ही म्यूजिक इंडस्ट्री में अपना कार्य बनाया है और वह एक सफल म्यूजिक डायरेक्टर है|

राकेश रोशन

अब बात करते हैं राकेश भाषण की तो इनका जन्म 06 सितम्बर,1949 को मुंबई में हुआ| राकेश रोशन बचपन से ही फिल्मों की तरफ काफी रूचि रखते थे इन्होंने बतौर अभिनेता अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी और बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने के बाद राकेश रोशन ने फिल्म निर्माण में अपना हाथ आजमाया और इन्होंने अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस भी खोला है| वर्तमान समय में राकेश रोशन बॉलीवुड के सबसे सफल और लोकप्रिय निर्माता निर्देशक के रूप में जाने जाते हैं|

पिंकी रोशन

राकेश रोशन की पत्नी का नाम पिंकी रोशन है जो कि जाने-माने फिल्म निर्माता ओम प्रकाश की बेटी है| पिंकी रोशन और राकेश रोशन के 2 बच्चे हुए जिनमें से इनके बेटे का नाम रितिक रोशन है और बेटी का नाम सुनैना रोशन है| राकेश रोशन की बेटी सुनैना फिल्मी दुनिया से कोसों दूर है और सुनैना ने बिजनेसमैन मोहन नागर के साथ शादी रचा कर अपना घर बसा लिया है| सुनैना रोशन की एक बेटी है जिनका नाम सुराणिका सोनी है|

ऋतिक रोशन

बात करें रितिक रोशन की तो रितिक रोशन रोशन परिवार के बेहद में पॉपुलर और सफल अभिनेताओं में से एक हैं और इनका जन्म 10 जनवरी 7 1974 को मुंबई में हुआ था| रितिक रोशन ने अपने पिता की तरह अभिनय की दुनिया में अपना करियर बनाया है और अपनी बेहतरीन अदाकारी के दम पर रितिक रोशन ने इंडस्ट्री में बेशुमार सफलता हासिल की है| रितिक रोशन को उनके कैरियर में कई अवार्ड से सम्मानित भी किया जा चुका है|

सुजैन खान

वही रितिक रोशन ने संजय खान की बेटी सुजन खान के साथ शादी रचाई थी और इस शादी से इस कपल के दो बेटे हुए जिनका नाम ऋदान रोशन और ऋहान रोशन है| सुजैन खान और रितिक रोशन का तलाक हो चुका है और दोनों अपनी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं |

राजेश रोशन

बात करें राजेश रोशन की तो राजेश रोशन एक महान संगीतकार है और उन्होंने 70 के दशक से लेकर अभी तक बॉलीवुड की कई फिल्मों में म्यूजिक दिया है| राजेश रोशन आज भी फिल्म इंडस्ट्री में मशहूर संगीतकार के तौर पर जाने जाते हैं|

कंचन रोशन

राजेश रोशन की पत्नी का नाम कंचन रोशन है और इस कपल के दो बच्चे हैं जिनमें से उनके बेटे का नाम एहसान रोशन और बेटी पश्मीना रोशन है |

By Akash