टीवी की अनुपमा यानी की रूपाली गांगुली ना केवल पर्दे पर एक आदर्श मां की भूमिका निभाती है बल्कि असल जिंदगी में भी रूपाली गांगुली एक जिम्मेदार मां होने का फर्ज बखूबी निभा रही है| रूपाली गांगुली एक बेहतरीन अदाकारा होने के साथ-साथ एक बहुत अच्छी पत्नी बहू और मां भी है और अक्सर ही रूपाली गांगुली अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी फैमिली लाइफ की खूबसूरत झलक शेयर करती रहती है|
वही रूपाली गांगुली एक बेटे की मां भी है और वह अक्सर ही अपने बेटे के साथ सोशल मीडिया पर प्यारी-प्यारी तस्वीरें पोस्ट करती रहती है| इसी बीच रूपाली गांगुली के बेटे रुद्रांश ने कुछ ऐसा किया है जिसके बाद रूपाली गांगुली अपने बेटे पर गर्व महसूस कर रही हैं और उन्होंने अपने इस प्राऊड मोमेंट की झलक अपने प्रशंसकों के साथ भी शेयर किया है|
आपको बता दें हाल ही में रूपाली गांगुली के बेटे रुद्रांश ने कराटे टूर्नामेंट में 3 पदक जीतकर अपने परिवार का सर गर्व से ऊंचा कर दिया है और वही रूपाली गांगुली ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बेटे रुद्रांश के साथ कुछ तस्वीरें साझा कर यह खुशखबरी लोगों को दी है| टीवी की अनुपमा यानी की रूपाली गांगुली ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बेटे की जीत की खबर शेयर करते हुए खुशी व्यक्त |
बात करें रूपाली गांगुली के पोस्ट की तो उन्होंने अपने बेटे रुद्रांश के साथ एक तस्वीर शेयर किया है जिसमें रुद्रांश तीन मेडल पहने हुए नजर आ रहे हैं और इस फोटो में रुद्रांश के साथ उनकी मां रूपाली गांगुली और पूरा परिवार भी नजर आ रहा है| इस जीत ने रुद्रांश के पूरे परिवार को गर्वित कर दिया है और यह खुशी परिवार के चेहरे पर साफ तौर पर झलक रही है| वही रूपाली गांगुली ने इस प्यारी सी तस्वीर को शेयर करते हुए अपने बेटे के लिए एक खास नोट भी लिखा है|
बता दे रूपाली गांगुली ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि,” मां होने के नाते मैं बहुत गर्व महसूस कर रही हूं थू थू थू थू..” मेरे लिए महत्वपूर्ण बात यह नहीं थी कि उन्होंने शॉटोकन कराटे टूर्नामेंट में तीनों स्पर्धाओं में तीन पदक अपने नाम किए बल्कि यह था कि पेट में दर्द होने के बावजूद भी जब हमने उन्हें अस्पताल ले जाने पर जोर दिया तब उन्होंने इसके लिए मना कर दिया और फाइट के लिए वापस रुक गए| हां हमारा पूरा परिवार नन्हे फाइटर को चीयर करने आया था इतने शानदार शिक्षक होने के लिए रिधेश को धन्यवाद।”
आपको बता दें पेट में दर्द होने के बाद भी 3 प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले रुद्रांश पर ना केवल उनका परिवार बल्कि सीरियल अनुपमा के तमाम स्टार कास्ट भी प्राउड फील कर रहे हैं और सभी ने इस पोस्ट पर कमेंट करके रुद्रांश की खूब तारीफ की है| सीरियल अनुपमा में मां का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अल्पना बुझने रूपाली गांगुली के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है कि,” हमें रुद्रांश पर गर्व है..”|
वही सीरियल अनुपमा में अनुज कपाड़िया का किरदार निभाने वाले एक्टर ने रुद्रांश के जीत को अमेजिंग बताया है| इतना ही नहीं सीरियल अनुपमा के निर्माता राजन शाही ने भी रुद्रांश को ढेरों बधाइयां दी है|