क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारत के पूर्व महान बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर आज पूरे दुनिया में अपने शानदार प्रदर्शन से पूरे दुनिया भर में खूब नाम कमाए है और आज के समय में सचिन तेंदुलकर की गिनती भारत के सबसे रईस क्रिकेटर्स में की जाती है और करीब ढाई दशक के क्रिकेट करियर में सचिन ने क्रिकेट वर्ल्ड में काफी कुछ हांसिल किया है और अपने नाम कर कई सारे रिकॉर्ड दर्ज कराए है|

और साल 2013 में सचिन तेंदुलकर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट  की दुनिया से सन्यास ले लिया और आज भले ही सचिन क्रिकेट से दूर हो गये है पर आज भी क्रिकेट की दुनिया में इनका नाम हमेशा ही सुर्ख़ियों में छाया रहता है और  आईपीएल में भी सचिन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस के कप्तान रह चुके है और इसके साथ ही सचिन राजनीती में भी काफी सक्रिय है |

वही अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ साथ सचिन अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्ख़ियों में बने रहते है और सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि ,बेटी सारा ,बेटा अर्जुन और अपनी माँ के साथ मुंबई के बांद्रा वेस्ट में बने अपने आलिशान घर में  रहते है |

और इनका घर बाहर से जितना भव्य नजर आता है अंदर से उतना ही खुबसूरत और आलिशान है और आज के इस पोस्ट में हम आपको सचिन तेंदुलकर के इसी घर की कुछ शानदार तस्वीरे दिखाने जा रहे है जो की बेहद ही खुबसूरत है तो आइये  डालते है इसपर एक नजर|

सचिन का ये खुबसूरत महल जैसा घर 6000 स्कवेयर फीट में फैला हुआ है और इस घर को सचिन ने साल 2007 में करीब 39 करोड़ रुपये में खरीदा था और इस घर को खरीदने के बाद सचिन ने इसे अपने हिसाब से इसे रेनोवेट करवाया था |

और इसे रेनोवेट करवाने में सचिन को पुरे 4 साल का लम्बा वक्त लगा था और साल 2011 में सचिन अपने इस  महल जैसे घर में अपने परिवार के साथ शिफ्ट हो गया और आज सचिन अपने इस खुबसूरत आशियाने में अपने अपने परिवार के साथ रहते है |

सचिन के घर का प्रवेश द्वार बेहद ही खुबसूरत और आलिशान है और ये लकड़ी से डिजाईन किया गया है और वही घर के भीतर की पूरी फ्लोरिंग सफ़ेद मार्बल की करवाई गई है जो की इनके घर की खूबसूरती को और भी बढ़ा देता है और सचिन के घर में के भव्य मन्दिर भी है जहाँ जहाँ पर सचिन और इनकी पत्नी पूजा पाठ करते है और सचिन के घर की हर दीवारों पर पेंटिंग्स लगी है जो की बेहद ही खुबसूरत नजर आती है |

सचिन के घर का डाइनिंग एरिया में काफी बड़ा और लग्ज़री नजर आता है और सिटींग एरिया भी बेहद खुबसूरत है |बता दे सचिन का ये घर पूरे 5 मंजिला में बना हुआ है और इस घर के पार्किंग में एक साथ 50 से 60 गाड़ियाँ पार्क हो सकती है और सचिन के घर का बालकनी एरिया भी काफी खुबसूरत है और इनकर घर का इंटीरियर बेहद ख़ास और आकर्षित करने वाला है|

सचिन के घर का गार्डन एरिया  भी काफी बड़ा और शानदार है और सचिन यहाँ पर अपना काफी अच्छा वक्त बिताते है |बता दे सचिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है और अक्सर ही अपनी और अपने परिवार की खुबसूरत तस्वीरे फैन्स के साथ साझा करते रहते है |

By Anisha