पटौदी खानदान के नवाब सैफ अली खान आज एक बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के बेहद मशहूर और जाने-माने अभिनेता के रूप में भी अपनी पहचान रखते हैं, जिन्होंने आज अपने दमदार लुक्स के साथ-साथ अपनी बेहतरीन एक्टिंग और डायलॉग डिलीवरी से ना केवल इंडस्ट्री को कई शानदार और बेहतरीन फिल्में दी हैं, बल्कि इसके साथ-साथ लाखों फैंस के दिलों पर राज करते हैं, जिस वजह से आज अभिनेता की काफी जबरदस्त फैन फॉलोइंग मौजूद है|
पर, आज एक तरफ जहां एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से जुड़े लगभग सभी सितारे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और तस्वीरें-वीडियोस सहित अपनी पर्सनल लाइफ की अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करते हुए नजर आते हैं|
वहीं दूसरी तरफ, आज हमारी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के कुछ ऐसे भी सितारे मौजूद हैं, जो सोशल मीडिया पर उतना अधिक एक्टिव नहीं रहते हैं, पर इसके बावजूद भी आज इन सितारों की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग मौजूद है और इसके साथ-साथ आज ही सितारे अक्सर मीडिया और लाइमलाइट में भी बने रहते हैं|
इंडस्ट्री के कुछ ऐसे ही सितारों में अभिनेता सैफ अली खान का नाम भी शामिल है, जिनके लिए सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना तो दूर की बात, आज इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उनकी आईडी तक मौजूद नहीं है| इसी वजह से सैफ अली खान के लाखों फैंस के बीच अक्सर इस बात को जानने की उत्सुकता रहती है कि आखिर आज वह सोशल मीडिया पर मौजूद क्यों नहीं है?
तो इसीलिए आज के अपनी इस पोस्ट के जरिए हम इसी राज से पर्दा हटाने जा रहे हैं, और इसके पीछे कि वह मुख्य वजह बताने जा रहे हैं, जिसका खुलासा खुद पटौदी नवाब द्वारा किया गया है…
सबसे पहले आपको बता दें कि अभिनेता सैफ अली खान ने इस बात का खुलासा द कपिल शर्मा शो में हुई बातचीत के दौरान किया था, जहां पर उन्होंने एक बेहद ही मजेदार और हैरान कर देने वाला रीजन दिया था, जिसे सुनने के बाद शायद पहली बार में आप भी हंस पड़ेंगे|
दरअसल, सोशल मीडिया पर ना होने को लेकर अभिनेता ने कहा था कि ऐसा नहीं है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर आने की कोशिश नहीं की, लेकिन अभी तक उन्हें एक ऐसा ‘यूजरनेम’ नहीं मिल पाया है, जिससे वह सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट बनाएं, क्योंकि उस नाम से पहले ही कई अकाउंट बन चुके हैं|
इसके अलावा सैफ अली खान ने ऐसा भी कहा कि सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा तनाव रहता है और हर किसी को यहां झूठ बोलना पड़ता है, और इससे वह हमेशा से दूर रहना चाहते हैं, जिस वजह से वह सोशल मीडिया से दूर रहकर असल जिंदगी में जीना पसंद करते हैं| साथ ही उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर कई बार आपको दूसरों की तारीफ करने का भी दबाव रहता है, जो कि कई बार सच भी नहीं होती और ऐसे में यह सब नहीं कर पाते हैं|
अभिनेता यह भी बताते हैं कि उन्हें लगता है कि सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा तनाव है और यहां हर किसी को झूठ बोलना पड़ता है. इसलिए वह इस तनाव और झूठ से दूर रहना चाहते हैं. तभी वह सोशल मीडिया से भी दूर हैं. हालांकि, उनका कहना है कि वह झूठ बोल सकते हैं. लेकिन, जब आप सोशल मीडिया पर होते हैं तो दूसरों की तारीफ करने का भी काफी दवाब होता है और वह ऐसा नहीं कर पाते|