बॉलीवुड के तीन खान में अभिनेता शाहरुख़ खान, सलमान खान और आमिर खान शामिल है जो के आज फिल्म जगत में अपनी आज एक तगड़ी पहचान रखते हैं| पर इन्ही के साथ एक और खान भी बॉलीवुड का हिस्सा है पर टॉप खान की लिस्ट में ये नजर नही आते है| ये कोई और नही बल्कि अभिनेता सैफ अली खान है| और खुद भी सैफ इस बात को स्वीकार क्र चुके है के वो अन्य तीन खान के बराबर पोपुलर नही है| और इस बात पर सैफ नें ऐसी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है|
अच्छा हुआ, मैं उनके जितना सक्सेसफुल नहीं हुआ
सैफ नें अनुपमा चोपड़ा को दिए एक इंटरव्यू में कहा के एक तरह से कम सक्सेसफुल होना उनके लिए अच्छा ही रहा क्योंकि उन्हें इस वजह से अपने किरदारों पर एक्सपेरिमेंट्स करने का मौका मिला| क्योंकि अगर वो अधिक मशहूर होते तो उन्हें फैन्स के हिसाब से फ़िल्में करनी पडती|
तीनों खान पैदा ही ऐक्टर बनने के लिए हुए
आमिर और शाहरख को लेकर सैफ नें कहा के कहीं न कहीं एक्टर बनने के लिए ही ये सितारे पैदा हुए थे और उन्हें ऐसा भी लगता है के बचपन से ही इन दोनों की एक एक्टर बने की चाहत रही होगी| वहीँ सलमान को लेकर सैफ नें कहा के उनके बारे में सैफ को अधिक तो नही पता है पर जिस कदर सफलता आज सलमान नें हासिल की है उन्हें सलमान के बारे में कुछ वैसा ही लगता है|
समय के साथ ऐक्टिंग में इंटरेस्ट बढ़ा
अपने तरह तरह के किरदारों को लेकर सैफ नें कहा के वक्त के साथ धीरे धीरे एक्टिंग में इनकी रुचि बढ़ी थी और इसीलिए वक्त के साथ इन्होने कई तरह के किरदारों में खुद को आजमाया था|
अक्षय कुमार के शुक्रगुजार हैं सैफ अली खान
अपने इस इंटरव्यू में सैफ अली खान नें अक्षय कुमार का भी शुक्रियादा किया है और बताया है के कैसे अक्षय नें इंडस्ट्री में पैर जमाने में उनकी मदद की है| बता दें के ‘ये दिल्लगी’, ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ और ‘टशन’ जैसी कुछ फिल्मों में अक्षय और सैफ अली खान एक साथ नजर आ चुके हैं|
साल 1993 में ‘परंपरा’ फिल्म से ऐक्टिंग डेब्यू
बात करें अगर सैफ अली खान के बॉलीवुड करियर की तो हम आपको बता दें के इन्होने साल 1993 में आई फिल्म ‘परम्परा’ के जरिये बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपने डेब्यू किया था| पर सैफ की यह पहली फिल्म पर्दे पर उतना अच्छा रेस्पोंस नही दिखा स्की| इसके बाद ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ और’दिल चाहता है’ जैसे मल्टीस्टारर फिल्मों में सैफ देखे गये और इस तरह की फिल्मों में इनके किरदार को काफी सराहा गया|
ये हैं सैफ के आगे के प्लान्स
इसके अलवा सैफ अली खान नें अभी हाल ही में फ़िल्में के साथ साथ ‘सेक्रेड गेम्स’ और ‘तांडव’ जैसी वेब सीरीज भी अपने नाम की है| वहीँ अगर बात करें आने वाले वक्त की तो सैफ जल्द ही फिल्म आदिपुरुष में भी नजर आने वाले है जिसमे इन्होने अपने किरदार और एक और एक्सपेरिमेंट किया है| दरअसल फिल्म में सैफ को ‘रावण’ के किरदार में प्रस्तुत किया गया है|
साथ ही बता दें के सैफ अली खान आदिपुरुष के अलवा ‘बंटी और बबली 2’ और ‘भूत पुलिस’ जैसी कुछ अन्य फिल्मों में भी नजर आने वाले है|