बॉलीवुड के मेगास्टार के तौर पर खुद की पहचान रखने वाले इंडस्ट्री के सुपरस्टार अभिनेता सलमान खान आज हिंदी सिनेमा के कई एक से बढ़कर एक सफल और शानदार फिल्मों में नजर आ चुके हैं, इस वजह से आज उनकी गिनती इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर और सक्सेसफुल अभिनेताओं में होती है| आज सलमान खान अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने पॉपुलर शो बिग बॉस को लेकर भी अक्सर मीडिया और लाइमलाइट में बने रहते हैं, जो आज टीवी के कुछ मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शोस में शामिल है क्योंकि आज इस शो के लाखों चाहने वाले मौजूद है|
ऐसे में हमारी आज की यह पोस्ट भी बिग बॉस शो से ही जुड़ी हुई है, जिसके इस सीजन को खत्म होने में अब सिर्फ 1 महीने का वक्त बाकी है| जैसा कि हमें पता है कि बिग बॉस शो के हर वीकएंड पर कोई ना कोई गेस्ट आता है, ऐसे में अब इस हफ्ते आने वाले शनिवार के दिन बिग बॉस शो में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की एक बेहद पॉपुलर जोड़ी नजर आने वाली है, जो कि कोई और नहीं बल्कि कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया हैं|
View this post on Instagram
ऐसे में अब सलमान खान के साथ-साथ भारती सिंह के फैंस भी इस एपिसोड के लिए काफी एक्साइटेड हैं क्योंकि भारती सिंह के साथ इस दौरान उनके बेटे लक्ष्य यानी गोला भी नजर आने वाले हैं|
दरअसल, बिग बॉस के मेकर्स ने सोशल मीडिया के जरिए शो के एक प्रमोशनल वीडियो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए शेयर किया है, जिसमें भारती सिंह ने पति हर्ष लिंबाचिया और बेटे गोला संग नजर आई हैं| वीडियो में भारती सिंह जैसे ही मंच पर आते हैं, उसके बाद तुरंत ही वह अपने बेटे को सलमान खान को देती हैं और कहती हैं-’एक मिनट गोला को पकड़ो मैं थक गई’|
इस पर सलमान खान ने कहा- ‘बिलकुल थकोगी यार काफी भारी है!’ इसके बाद भारती सिंह सलमान खान से कहती हैं-‘ये भारी होगा ना सर, क्योंकि ये भारती का बच्चा है|’इसके बाद वीडियो में आगे हर्ष और भारती अपने बेटे को संभालने की जिम्मेदारी सलमान खान को देकर वहां से भाग जाते हैं, इसके बाद सलमान खान गोला के साथ ‘बेबी को बेस पसंद है‘ सॉन्ग पर डांस कराते हुए नजर आते हैं|
इस वीडियो के अलावा शो के मेकर्स ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें भारती सिंह बिग बॉस के सेट पर अपनी कॉमेडी से वहां पर मौजूद तमाम लोगों और लाखों दर्शकों को हंसाती हुए नजर आ रहे हैं| इस सबके अलावा भारती सिंह को बिग बॉस के घर में मौजूद तमाम कंटेस्टेंट की खूब खिंचाई और हसी मजाक करती हुई भी नजर आई|
ऐसे में अब यह दोनों ही वीडियो भारती सिंह के साथ साथ सलमान खान के तमाम फैंस के बीच भी काफी जबरदस्त तरीके से वायरल होते हुए नजर आ रहे हैं, जिसे अब बिग बॉस के फैंस द्वारा भी खूब पसंद किया जा रहा है और उसके साथ साथ फैन्स अब इस वीडियो पर अपने मजेदार रिएक्शन देते हुए भी नजर आ रहे हैं, जिन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि इस एपिसोड के लिए सभी काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं|