इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ के रिलीज को लेकर दर्शक काफी ज्यादा एक्साइटेड है और ऐसे में यह फिल्म काफी ज्यादा चर्चाओं में भी बनी हुई है| इसके साथ ही पिछले कुछ समय से अपने टाइटल को लेकर काफी ज्यादा विवादों में आ गई थी | ऐसे में भारी विरोध का सामना करने के बाद हाल ही में इस फिल्म के मेकर्स ने फिल्म का नाम परिवर्तन करने का ऐलान किया था और अब इस फिल्म को नया नाम मिल चुका है|

आपको बता दें अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म का नाम पृथ्वीराज से बदलकर सम्राट पृथ्वीराज कर दिया गया है| वही ऑफिशियल तौर पर फिल्म का टाइटल बदलने के 1 दिन बाद ही फिल्म के निर्माता निर्देशक कौन है अब इस फिल्म का नया पोस्टर भी जारी कर दिया है जिसकी एक झलक सोशल मीडिया पर भी सामने आ चुका है| फिल्म सम्राट पृथ्वीराज का नया पोस्टर इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रहा है और इस नए पोस्टर पर लोग अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं|

सम्राट पृथ्वीराज फिल्म का नया पोस्टर नए शीर्षक के साथ यशराज फिल्म्स के अधिकारीक टि्वटर हैंडल से शेयर किया गया है | फिल्म के इस नए पोस्टर में फिल्म के मुख्य कलाकारों को दिखाया गया है और वही इस फिल्म का नया पोस्टर और नया टाइटल सामने आने के बाद से ही मेकर्स ने फिल्म की एडवांस बुकिंग से जुड़ी सभी जानकारियां भी सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है|

आपको बता दें फिल्म सम्राट पृथ्वीराज के नए पोस्टर में अभिनेता अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर के साथ-साथ बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त और सोनू सूद भी दिखाई दे रहे हैं| इसके साथ ही इस पोस्टर के साथ यह जानकारी भी साझा की गई है कि 29 मई से इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और जो भी दर्शक इस फिल्म को देखना चाहते हैं वह इस फिल्म की एडवांस बुकिंग रविवार से कर सकते हैं| आपको बता दें फिल्म के नए नाम और नए पोस्टर की जानकारी अभिनेता अक्षय कुमार ने भी अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम हैंडल से लोगों को दी है और उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टा स्टोरी पर अपनी इस फिल्म का एक पोस्टर भी शेयर किया है|

गौरतलब है कि फिल्म पृथ्वीराज के नाम को लेकर करणी सेना ने जनहित याचिका दायर करते हुए इस फिल्म के नाम में बदलाव करने की मांग की थी | इस याचिका ने यह कहा गया था कि इस फिल्म के टाइटल की वजह से राजपूत समुदाय आहत हुआ है और ऐसे में राजपूत समुदाय की भावनाओं को उनकी मांग को ध्यान में रखते हुए फिल्म के मेकर्स ने इस फिल्म के टाइटल को बदलने का ऐलान किया और पृथ्वीराज से सम्राट पृथ्वीराज करने पर भी सहमती दे दी है |

गौरतलब है कि यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज फिल्म का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है।ये फिल्म राजा पृथ्वीराज के जीवन पर आधारित फिल्म है |इस फिल्म में अक्षय कुमार पृथ्वीराज की भूमिका निभा रहे है और वही मानुषी छिल्लर इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है और वो फिल्म में संयोगिता के रोल में नजर आ रही है |

By Anisha