बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता संजय दत्त अपनी फिल्मों की तरह ही अपने निजी जीवन को लेकर भी काफी ज्यादा सुर्खियों में बने रहते हैं  और संजू बाबा की रियल लाइफ स्टोरी भी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है| संजय दत्त ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत सन 1981 में रिलीज हुई फिल्म रॉकी से की थी  की बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट साबित हुई और इस फिल्म का डायरेक्शन संजय दत्त के पिता सुनील दत्त ने किया था|वही  संजय दत्त अपनी लव लाइफ की वजह से भी काफी ज्यादा सुर्खियों में रहे हैं और शायद ही आप   संजय दत्त के बारे में यह बात जानते हो कि करियर के शुरुआती दिनों में संजय दत्त को एयर होस्टेस से प्यार हो गया था लेकिन इन दोनों का रिश्ता शादी तक  पहुंचने से पहले ही टूट गया और आज हम आपको संजय दत्त की इसी लव स्टोरी के बारे में बताने वाले हैं तो आइए जानते हैं

आपको बता दें फिल्म “रॉकी” के सफल होने के बाद संजय दत्त को फिल्म “नाम” ऑफर हुई  और इसी फिल्म की शूटिंग के लिए संजय दत्त फिलीपींस गए हुए थे और वही फिलीपींस में ही संजय दत्त की मुलाकात एक  शा नाम की एक लड़की से हुई और धीरे-धीरे दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ी  और दोनों एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में आ गए थे|बता दे शा संजय दत्त का पहला प्यार थी |संजय दत्त जिस शा नाम की लड़की से प्यार करते थे  वह पेशे से एक एयर होस्टेस थी |

वही कुछ समय तक शा और  एक दूसरे से शादी करने का फैसला किया  लेकिन शादी से पहले संजय दत्त ने अपनी गर्लफ्रेंड शा के  सामने एक शर्त रखी की  शादी के बाद शा अपना  कैरियर छोड़कर अपना पूरा समय  घर परिवार को देंगी लेकिन संजय दत्त की गर्लफ्रेंड शा को संजय दत्त की शर्त मंजूर नहीं थी और शा को  संजय दत्त की शर्त जानकर इस बात का एहसास हो गया था कि संजय दत्त के साथ उनका  कोई  फ्यूचर नहीं है और  इस वजह से उन्होंने अपना करियर छोड़ने की बजाय  संजय दत्त को ही छोड़ दिया और दोनों का ब्रेकअप हो गया|

बता दे  संजय दत्त और शा के इस लव स्टोरी का जिक्र लेखक यासिर उस्मान ने संजय दत्त पर आधारित अपनी किताब, ‘संजय दत्त: द क्रेजी अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ बॉलीवुड बैड बॉय’ में किया है | शा से  अलग होने के बाद संजय दत्त की लाइफ में वैसे तो कई लड़कियां आई लेकिन संजय दत्त ने  साल 1987 में रिचा शर्मा के साथ शादी रचाई और शादी से पहले रिचा शर्मा के सामने भी संजय दत्त ने यही शर्त रखी थी की शादी के बाद वो अपना करियर छोड़कर घर परिवार  संभालेंगी  और रिचा शर्मा ने संजय दत्त की शर्त को मान लिया था  और फिर दोनों की शादी हो गई  और इस कपल की एक बेटी भी है जिसका नाम त्रिशाला दत्त है |वही  10 दिसंबर सन 1996 में  ब्रेन ट्यूमर की वजह से रिचा शर्मा हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गई|

रिचा शर्मा के गुजर जाने के  2 साल बाद ही संजय दत्त ने रिया पिल्लई के साथ शादी रचाई लेकिन इन दोनों की ये  शादी ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाई  और  साल 2008 में दोनों का तलाक हो गया| रिया पिल्लई से अलग होने के बाद  7 फरवरी साल 2008 में संजय दत्त ने मान्यता  के साथ तीसरी शादी रचाई इन दोनों ने गुपचुप तरीके से गोवा में शादी की थी  और आज इस कपल के दो जुड़वा बच्चे हैं जिनका नाम इकरा और शहरान है  और आज संजय दत्त  अपने परिवार के साथ बेहद खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं|

By Anisha