बॉलीवुड इंडस्ट्री के सितारों से जुड़े बहुत से किस्से मशहूर है और आज हम आपको बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान से जुड़ा एक बेहद ही खास किस्सा बताने जा रहे हैं दरअसल यह किस्सा उस वक्त का है जब हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री में शाहरुख खान अपने कदम जमाने की कोशिश में लगे हुए थे और उस समय मुंबई माफिया उनको पीछे खींचकर गिराने की हर संभव कोशिश कर रहे थे |

ऐसे मुश्किल घड़ी में शाहरुख खान को एक ऐसे व्यक्ति का सहारा मिला था जिसने शाहरुख खान से यह कहा था कि,” कोई तुम्हें हाथ भी लगाए तुम मुझे बस आकर बता देना”| बता दे बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में शाहरुख खान को मुंबई माफिया से बचाने में इस शख्स का बहुत बड़ा हाथ है और यह शख्स कोई और नहीं बल्कि फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा अभिनेता है तो आइए जानते हैं इस दिलचस्प किस्से के बारे में विस्तार से

शाहरुख खान का नाम आज के समय में बॉलीवुड के बेहद मशहूर और सफल अभिनेताओं की सूची में शुमार हो चुका है और मौजूदा समय में शाहरुख खान अपने जबरदस्त अभिनय के दम पर करोड़ों दिलों पर राज कर रहे हैं और वह देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया भर में लोकप्रिय हो चुके हैं|

शाहरुख खान को आज की डेट में किसी भी बात का डर या खौफ नहीं है परंतु जब शाहरुख खान ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था और वो इंडस्ट्री में अपना कदम जमाने की कोशिश कर रहे थे इस समय मुंबई माफिया ने उन्हें काफी ज्यादा परेशान किया था|किंग खान ने अपने एक पुराने इंटरव्यू के दौरान खुद इस किस्से के बारे में बात करते हुए कहा था कि,” जब मैं शुरुआती दिनों में एक्टिंग की दुनिया में अपना करियर बनाने के लिए मुंबई आया था उस वक्त मेरा साथ देने वाला कोई भी नहीं था और ऐसे में मेरा कुछ लोगों से झगड़ा भी हो गया था जिसके चलते मैं बहुत बड़ी मुसीबत में फंस गया था”|

शाहरुख खान ने बताया था कि जब वह दिल्ली से मुंबई बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाने के लिए आए थे उस वक्त उनकी मदद कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता संजय दत्त ने की थी”| शाहरुख खान ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि,” जब मैं इंडस्ट्री में नया था उस समय मेरा कोई दोस्त नहीं था और ना ही मेरा परिवार मेरे साथ था परंतु उस वक्त सिर्फ संजय दत्त ने मेरा साथ दिया और वह मेरे पास आए और मुझे हिम्मत देते हुए कहा था कि,” यदि मुंबई में तुम्हें कोई हाथ भी लगाए तो मुझे बताना”| संजय दत्त का ऐसा कहना शाहरुख खान के लिए बहुत बड़ी मदद थी क्योंकि उस समय खान को एक ऐसे ही सच्चे दोस्त की जरूरत थी जो उन्हें संजय दत्त के रूप में मिला था|

इस बारे में संजय दत्त ने भी अपने एक इंटरव्यू के दौरान जिक्र किया था और उन्होंने बताया था कि,” शाहरुख जब नया-नया इंडस्ट्री में आया था तो मैंने उससे कहा था कि तुझे जिंदगी में कुछ भी चाहिए तो बेझिझक मुझसे बोलना और मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगा | मैंने उससे यह भी कहा था कि तुझे गाड़ी चाहिए तो गाड़ी रख ले और मैं तेरे परिवार की तरह हूं तो अपने आप को बिल्कुल अकेला मत समझना | भाई हूं मैं तेरा”|

संजय दत्त शाहरुख खान के सबसे पुराने दोस्त हैं परंतु इन दोनों ने आज तक किसी भी फिल्म में एक साथ काम नहीं किया लेकिन इन दोनों के दोस्ती के किस्से काफी मशहूर है|क्योंकि संजय दत्त ने उस वक्त शाहरुख खान की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया था जब उन्हें सच में एक दोस्त की जरूरत थी और ऐसा करके संजय दत्त ने दोस्ती की मिसाल कायम की थी|

By Anisha