बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त आज इंडस्ट्री के कुछ ऐसे अभिनेताओं में भी शामिल है, जो अपनी प्रोफेशनल लाइफ से कहीं अधिक अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से खबरों और सुर्खियों में नजर आते हैं| संजय दत्त की बात करें तो, आज भले ही उनके कैरियर में कई एक से बढ़कर एक शानदार और बेहतरीन फिल्मे दर्ज है, जिनके दम पर अभिनेता ने आज फिल्मी दुनिया में खुद की एक खास पहचान बनाई है, पर वहीं दूसरी तरफ अभिनेता संजय दत्त की पर्सनल लाइफ काफी उतार-चढ़ाव भरी रही है|
ऐसा इसलिए क्योंकि असल जिंदगी में संजय दत्त की कुल 3 शादियां हुई है, जिनमें उनकी पहली पत्नी ऋचा शर्मा आज इस दुनिया में ही मौजूद नहीं है और फिर इसके बाद उन्होंने अपनी जिंदगी में दूसरी बार रिया पिल्लई के साथ शादी रचाई, लेकिन उनका यह रिश्ता भी अधिक वक्त तक नहीं चल पाया| जिसके बाद संजय दत्त ने तीसरी पर मान्यता दत्त के साथ शादी की और आज उन्हीं के साथ अभिनेता एक खुशहाल शादीशुदा जिंदगी बिता रहे हैं|
अगर संजय दत्त की तीसरी पत्नी मान्यता दत्त की बात करें तो, वह भी एक समय में बॉलीवुड की एक्ट्रेस रह चुकी हैं, लेकिन आज एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से पूरी तरह दूर हो चुकी है| पर, आज वह सोशल मीडिया पर जरूर काफी सक्रिय रहती हैं और उन्हें सोशल मीडिया के जरिए अक्सर फैंस के साथ अपनी और अपनी फैमिली की खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए देखा जाता है, जिस वजह से वह अक्सर चर्चा का विषय बनी रहती हैं|
अपनी खूबसूरती के साथ-साथ मान्यता दत्त अपनी फिटनेस की वजह से भी अक्सर फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी रहती हैं, जिसे मेंटेन करने के लिए मान्यता दत्त वर्कआउट और एक्सरसाइज पर काफी ज्यादा ध्यान देती हैं और इसके साथ साथ वह हर रोज योगा और मेडिटेशन भी करती है| और कई बार तो उन्हें अपने होगा और वर्कआउट सेशन के वीडियोस को सोशल मीडिया के जरिए भी शेयर करते हुए देखा जाता है|
अभिनेता संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त ने अभी कुछ दिनों पहले ही बीती 22 जुलाई की तारीख को अपना 44वा जन्मदिन में सेलिब्रेट किया था, और ऐसे में जन्मदिन के इस खास मौके पर उन्हें एक तरफ जहां उनके लाखों फैंस सोशल मीडिया के जरिए ढेरों बधाइयां और शुभकामनाएं देते हुए नजर आए थे|
View this post on Instagram
वहीं दूसरी तरफ,सोशल मीडिया और इंटरनेट पर 44 साल की हो चुकी मान्यता दत्त अपनी फिटनेस और लुक्स की वजह से भी काफी चर्चाओं में नजर आई थी, क्योंकि आज वो अपने दो बच्चो शहरान और इक़रा की माँ भी बन चुकी है|
जानकारी के लिए बता दें,मान्यता दत्त ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरूआत बीते साल 2003 में आई प्रकाश झा की फिल्म गंगाजल में एक आइटम सॉन्ग में नजर आते हुए किया था, और फिर फिर इस सॉन्ग में जबरदस्त परफॉर्मेंस देने के बाद मान्यता दत्त काफी ज्यादा पॉपुलर हो गई थी| ऐसे में मान्यता दत्त को इस फिल्म के बाद कई और फिल्मों के ऑफर्स मिले थे, पर अधिक वक़्त तक वो फ़िल्मी दुनिया में सक्रीय नहीं रही|