आज हमारे हिंदी सिनेमा में ऐसे कई अभिनेता और अभिनेत्रियां मौजूद है, जिन्होंने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर अभिनय जगत में उस मुकाम को हासिल किया है, जिसके बारे में कभी इनके लिए सोचना भी एक सपने से कम नहीं था| पर, अपनी कला और मनोबल की बदौलत यह सितारे आज इस मुकाम पर पहुंच चुके हैं कि अब इनके पास गजब की दौलत और शोहरत मौजूद है|
ऐसे में हमारी आज की यह पोस्ट हिंदी सिनेमा की एक ऐसे ही दिग्गज अभिनेता से जुड़ी हुई है, जिन्होंने अभिनय के अपने अनोखे अंदाज और दमदार डायलॉग डिलीवरी के बदौलत लाखों फैंस के दिलों में खुद की एक खास पहचान हासिल की है और इसी के साथ साथ कई तरह के किरदारों में इन्होंने अपनी अभिनय की कला को बखूबी साबित किया है|
हमारे बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के यह अभिनेता कोई और नहीं बल्कि संजय मिश्रा है, जिन्होंने आज फिल्मों में नेगेटिव रोल से लेकर कॉमेडी तक कई तरह के किरदारों को निभाया है, और आज अभिनेता के कैरियर में गोलमाल, धमाल, ऑल द बेस्ट, वेलकम, फस गए रे ओबामा,जौली एलएलबी, खिलाड़ी 786 और मसान जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं, जिनकी बदौलत आज उन्होंने लाखों फैंस के दिलों में खुद की एक अहम पहचान बनाई है|
पर, कम ही लोगों को इस बात की जानकारी है कि अभिनेता संजय मिश्रा ने अपनी जिंदगी में एक ऐसा वक्त भी देखा है जब वह अभिनय की दुनिया में अपने सफर को खत्म करने की ठान चुके थे| संजय मिश्रा ने खुद इस बात का खुलासा अपने एक इंटरव्यू के दौरान किया था जहां पर उन्होंने बताया था कि एक समय में वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी परेशान हो गए थे और ऐसे में वह अपने प्रोफेशन बदलने के बारे में विचार कर रहे थे, क्योंकि उस दिन उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही थी और उसी बीच उनके पिता भी दुनिया से गुजर गए थे|
उस दौरान संजय अपनी निजी जिंदगी से परेशान होकर मुंबई से दूर ऋषिकेश चले गए थे, जहां पर वह आमलेट बनाते थे और इसके साथ-साथ जूठे बर्तन भी धोया करते थे| इतना सब करने के बाद उन्हें 150 रुपए सैलरी मिलती थी| पर, क्योंकि उस दौरान संजय मिश्रा बॉलीवुड की गोलमाल जैसी पॉपुलर फिल्म में नजर आ चुके थे, इस वजह से कई बार ढाबे पर आए लोग उन्हें पहचान भी जाते थे|
लेकिन, इस सब की बात एक बार फिर से उनकी किस्मत ने रुख बदला और उनके पास रोहित शेट्टी की फिल्म ‘ऑल द बेस्ट’ में नजर आने का ऑफर आया, जिसे उन्होंने एक्सेप्ट कर लिया और इसके बाद वह फिर से फिल्मों में काम करने लगे|
इसके बाद संजय मिश्रा एक के बाद एक बॉलीवुड की कई शानदार और सफल फिल्मों में नजर आए और धीरे-धीरे एक बार फिर से अभिनय की दुनिया में उन्होंने अपनी कला की बदौलत खुद को एक अभिनेता के रूप में स्थापित कर दिया और फिर दोबारा उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा|
अगर वर्तमान समय की बात करें तो, प्राप्त जानकारियों के मुताबिक आज संजय मिश्रा के पास तकरीबन 15 मिलीयन डॉलर्स की कुल संपत्ति मौजूद है, जो भारतीय रुपयों में तकरीबन 124 करोड़ के बराबर है|