जोक्स की दुनिया में आप सबका एक बार फिर से स्वागत है और जैसा की हम सभी जानते है की आज के समय में हर आदमी किसी न किसी वजह से तनाव में जी रहा है और ऐसे में हमे अपने आप को खुश रखने के लिए कुछ समय जरुर निकालना चाहिए और इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये है जिन्हें पढने के बाद आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे तो फिर डर किस बात की आइये शुरू करते है हंसने हंसाने का ये सिलसिला
1.लालची बाप – बेटा अगर ससुराल वाले स्कूटर दें तो
कार मांगना, कूलर दें तो AC मांगना।
लड़का – पापा अगर वो लड़की दे तो
उसकी मां को भी मांग लू क्या?
2.पापा नाश्ता कर रहे थे, अचानक फोन बजा,
पापा- मेरे ऑफिस से होगा, पूछे तो बोल देना
मैं घर पर नहीं हूं. बेटी(फोन उठकर)- पापा घर पर ही हैं
पापा – अरे मैंने तो कहा था कि मना कर देना
बेटी – अरे फोन मेरे लिए था। उसके बाद पापा बेहोश।
3.लल्लू डॉक्टर (कल्लू से) : देखो वो रही मेरी प्रेमिका।
कल्लू : तुम उससे शादी क्यों नहीं कर लेते?
लल्लू डॉक्टर : कर तो लूँ, पर मेरा बड़ा नुकसान हो जाएगा।
वह करोड़पति बाप की इकलौती बेटी है
और सिर्फ मुझसे ही इलाज करवाती है।
4.पप्पू बिजली की दुकान पर गया और दुकानदार से बोला:
एक काला बल्ब देना…
दुकानदार: तुम काले बल्ब का क्या करोगे…?
पप्पू: यार, दोपहर को अंधेरा करके सोने का मजा ही कुछ और है..
5.पप्पू आई टी कंपनी में इंटरव्यू देने गया
इंटरव्यू लेने वाला – जावा के चार वर्जन बताइए?
पप्पू – मर जावा, मिट जावा, लुट जावा, और सद्दके जावा।
इंटरव्यू लेने वाला – शाबाश, अब सीधा घर जावा।
6.पप्पू अपनी पत्नी से-
अच्छा ये बताओ ‘बिदाई’ के समय तुम
लड़कियां इतनी रोती क्यों हो? पत्नी- वो इसलिए अगर तुम्हें पता चले…
अपने घर से दूर जाकर कोई तुमसे
‘बर्तन मंजवाएगा’ तो क्या तुम नाचोगे..
6.एक छोटी बच्ची ने अपनी मम्मी से पूछा –
मम्मी, आपने कहा था कि परियों के पंख होते हैं और वह उड़ सकती हैं?
मम्मी – हां बेटी, कहा था।
बच्ची- कल रात डैडी, काम वाली को कह रहे थे कि वह तो परी हैं।
मम्मी वह कब उड़ेगी? मम्मी बच्ची से – सुबह होते ही उड़ जाएगी…
8. दो दोस्त शराब पीकर रेल की पटरियों के बीचो बीच जा रहे थे।
पहला- हे भगवान, मैंने इतनी सीढिय़ां पहले कभी नहीं चढ़ीं।
दूसरा- अरे सीढिय़ां तो ठीक हैं, मैं तो इस बात पर हैरान हूं कि
पकड़ने के लिए रेलिंग कितनी नीचे लगी हुई हैं।
9.बच्चा- दादी जी “टें”…..’ बोलकर दिखाओ….?
दादी- टें…. बच्चा- एक बार फिर बोलकर दिखाओ…?
दादी- टें… बच्चा- आप कितना अच्छा बोलती हैं…
फिर भी मम्मी कल पङोसन से कह रही थी कि….
पता नही बुढिया टें कब बोलेगी…
10.हथेली में अगर खुजली हो तो समझना कि……
खुजली का रोग हुआ है…
पैसा नहीं आता…. उसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है…
खुजाने से अगर पैसा आता तो…..
भालू और बंदर सबसे ज्यादा पैसे वाले होते…
11.मम्मी (दुकानदार से)- मुझे अपने बेटे के लिए….
विटामिन लेने हैं…
दुकानदार- कौन सा विटामिन…..? A B या C
मम्मी- कोई फर्क नहीं पड़ता….
उसे अभी पढ़ना नहीं आता…..!!
12.एक शादी शुदा आदमी ने….अपनी कविता में कहा-
मांग भरने की सजा….कुछ इस कदर पा रहा हूं की….
मांग पूरी करते-करते…मांग के खा रहा हूँ…