बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे कई बेहद पॉपुलर और चर्चित स्टार किड्स मौजूद है, जिन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखने के बाद अभी अभिनय की दुनिया में अपना उतना अधिक योगदान तो नहीं दिया है, पर लाखों फैंस के बीच खुद की एक अच्छी खासी पहचान हासिल करने में जरूर कामयाब रहे हैं और इसी कारण आज यह सितारे अक्सर किसी न किसी कारण खबरों और सुर्खियों में भी बने रहते हैं|
इंडस्ट्री की कुछ ऐसी ही पॉपुलर स्टार किड्स में एक नाम पटौदी खानदान की बेटी सारा अली खान का भी शामिल है, जो आज हमारे हिंदी फिल्म जगत की एक बेहद खूबसूरत और उभरती अभिनेत्री के तौर पर अपनी पहचान रखती हैं और उनकी आज काफी अच्छी फैन फॉलोइंग भी मौजूद है, जिस वजह से एक्ट्रेस अक्सर ही किसी न किसी वजह से सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं|
सारा अली खान की बात करें तो, आज एक्ट्रेस अपने बेहद सरल स्वभाव और बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं और अभिनेत्री अधिकतर ही अपनी बातों को खुलकर जाहिर करती हुई भी नजर आती हैं| ऐसे में अब एक बार फिर से सारा अली खान अपने एक इंटरव्यू की वजह से इन दिनों काफी सुर्खियों में है, जिसके बारे में अपनी आज की इस पोस्ट में हम बात करने जा रहे हैं और अभिनेत्री द्वारा साझा की गई बातों से आपको रूबरू कराने जा रहे हैं…
दरअसल, सारा अली खान ने अपने इंटरव्यू में अपनी मां अमृता सिंह और पिता सैफ अली खान के रिश्ते के बारे में बातचीत की थी और इसी सब के दौरान उन्होंने बताया था कि उनके माता-पिता एक साथ खुश नहीं थे|
इंटरव्यू के दौरान हुई बातचीत में सारा अली खान के कहा कि वह हमेशा से ही कम उम्र में मैच्योर होने वालों में से नहीं हैं| ऐसे में उनके मुताबिक उनकी उम्र जब सिर्फ 9 साल ही थी तभी उन्होंने इस बात को महसूस किया था कि उनके दोनों ही पेरेंट्स एक साथ रहकर खुश नहीं है| जैसा कि वह भी गया और बाद में अलग होने के बाद दोनों काफी खुश रहने लगे|
सारा ने इसके आगे बताया कि उनकी मां अमृता सिंह शायद लगभग 9 साल से हंसी नहीं होंगे, मगर अचानक से वह काफी खुश रहने लगी और साथ ही उनकी यह खुशियां साफ तौर पर चेहरे पर भी नजर आने लगे| ऐसे में इसे लेकर सारा का कहना है कि अगर उनके पेरेंट्स अलग रहकर खुश रहते हैं तो भला इसमें वह क्यों ना खुश होने लगे| इस बारे में उन्हें ऐसा लगता है कि इसमें कुछ भी कठिन नहीं थी|
इस इंटरव्यू के दौरान हुई बातचीत में सारा अली खान ने आगे बताया कि अब उनके दोनों ही पेरेंट्स पहले से काफी पॉजिटिव और खुश है| उन्होंने कहा कि आज वह अपनी मां को हंसते और मजाक करते हुए देख सकती हैं, जिसे उन्होंने काफी वक्त तक मिस किया है और मां को दोबारा ऐसा देखकर उन्हें बहुत ही सुकून मिलता है|
आपको बता दें, ऐसा पहली बार नहीं है जब सारा अली खान अपने पिता सैफ अली खान और मां अमृता खान के रिश्ते के बारे में बातचीत करती हुई नजर आई हैं, बल्कि इससे पहले भी कई बार इंटरव्यूज में उन्हें इस बारे में काफी खुलकर बात करते हुए देखा गया है|