बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान ने आज काफी कम उम्र में बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी तगड़ी पहचान बना ली है| सारा आंज ना केवल इंडस्ट्री की एक बेहद चर्चित स्टार्किड बन चुकी हैं बल्कि अपनी एक्टिंग और फिल्मों के दम पर उन्होंने अपना एक तगड़ा फैनबेस भी बना लिया है| और यही कारण है कि सारा अली खान के आज असल जिंदगी में भी लाखों की गिनती में जाने वाले मौजूद हैं| इसका अंदाजा सिर्फ इनके सोशल मीडिया एकाउंट्स को ही देखकर लगाया जा सकता है जहाँ इनकी एक अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हो चुकी है|
अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सारा अली खान काफी एक्टिव भी रहती हैं और अक्सर फैंस के साथ अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोस के साथ-साथ अपनी असल जिंदगी से जुड़ी अन्य अपडेट की साझा करती रहती हैं| हालांकि इसके अतिरिक्त सोशल मीडिया पर कई बार सारा अली खान को ट्रोलिंग का भी शिकार होते देखा जाता है|
सारा के कहे तो अभी बीते दिनों पहले इन्होंने एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें इन्हें असम के गुवाहाटी में बने विश्व प्रसिद्ध कामाख्या देवी के मंदिर में देखा गया था| लेकिन इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में कई ऐसे कमेंट देखने को मिले जिनमें लोग सारा से उनका धर्म पूछने लगे| हालांकि इससे अधिक संख्या में ऐसे कमेंट भी देखने को मिले जिन्होंने सारा का समर्थन किया|
बता दें के सारा अली खान कामाख्या देवी के चरणों में सर झुकाए नजर आई थी और मां के दर्शन करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की थी| सारा की इन तस्वीरों की बात करें तो इन्हें एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम में अकाउंट पर शेयर किया था जिनमें 2 तस्वीरों में सारा अकेली ही और एक अन्य तस्वीर में इनके साथ एक महिला भी नजर आ रही है|
बता दें इस तस्वीर को शेयर करने के साथ-साथ कैप्शन में सारा ने खुशी, कृतज्ञता और शांति जैसे कुछ हैशटैग्स का भी इस्तेमाल किया है| वहीँ अगर तस्वीरों की कहे तो सारा को सफेद रंग के सलवार सूट में मां के दर्शन करते देखा गया जिनमें उन्होंने असम का पारंपरिक गमछा भी पहन रखा था| इसके अतिरिक्त सारा के माथे पर तिलक भी लगा हुआ था| पर क्योंकि सारा एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं इसलिए उनका मंदिर में पहुंचना उनके माथे पर तिलक में लगा हुआ देख कई लोगों ने आपत्ति जताई है|
सारा की इस तस्वीर पर एक यूजर का कमेंट देखने को मिला था जिसमें यूज़र ने ट्रोल करते हुए एक्ट्रेस से पूछा था कि उनका धर्म क्या है| वहीं दूसरी तरफ एक अन्य यूजर ने सारा की तस्वीर पर कमेंट किया था- मैडम, हिंदू या मुस्लिम| वैसे कमेंट सेक्शन में कुछ फैंस सारा का समर्थन करते भी नजर आए इसमें एक फैन ने लिखा- अद्भुत बात है, वह मुस्लिम होते हुए भी भगवान की पूजा कर रही हैं| साथ ही एक अन्य यूजर का कमेंट देखने को मिला है जिसमें उन्होंने लिखा है माता रानी ने हमेशा खुश रखें…|
सारा के कहे तो उन्होंने फिल्म केदारनाथ के जरिए ही अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी| साल 2018 में आई यह फिल्म नाम से एक हिंदू फिल्म है जिससे साफ पता चलता है के एक्ट्रेस इन धर्म और जातिवाद मैं अधिक यकीन नहीं रखती हैं|