बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की लीजेंडरी कोरियोग्राफर सरोज खान ने अपने शानदार कोरियोग्राफी से बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारों को अपनी उंगलियों पर नचाया है और वही बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में इतना बड़ा मुकाम हासिल करने के लिए सरोज खान ने अपने जीवन में काफी संघर्ष किया है और  सरोज खान ने महज  3 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड  आर्टिस्ट अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी  और इसके बाद सरोज खान ने  अपने बेहतरीन अभिनय और डांसिंग टैलेंट से इंडस्ट्री में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है और वही अपने कैरियर के शुरुआती दिनों में सरोज खान बतौर  बैकग्राउंड डांसर काम किया करती थी|

सरोज खान का असली नाम निर्मला नागपाल है और वही डांस की दुनिया में करियर बनाने के लिए सरोज खान ने काफी ज्यादा संघर्ष किया है  और आपको बता दे सरोज खान ने बॉलीवुड के जाने-माने कोरियोग्राफर बी सोहनलाल से ट्रेनिंग ली थी और इसके बाद सरोज खान ने सोहनलाल के साथ ही शादी रचा कर अपना घर बसा लिया| दरअसल जब सोहनलाल सरोज खान को डांस सिखाने का काम कर रहे थे उसी दौरान  सरोज खान की खूबसूरती और अदाकारी पर सोहनलाल अपना दिल हार बैठे और वह उनके दीवाने हो गए थे   और फिर सोहनलाल ने सरोज खान को अपना हमसफर बना लिया|

बता दे सोहनलाल और सरोज खान की उम्र में बड़ा अंतर है और जब सरोज खान सोहनलाल के पास डांस सीखने जाती थी उस वक्त उनकी उम्र महज 13 साल थी  तो वही सोहनलाल  पहले से शादीशुदा थे और वह 4 बच्चों के पिता भी थे लेकिन इसके बावजूद भी सोहनलाल ने सरोज खान से शादी रचाई थी |वही  जब सरोज खान ने सोहनलाल के साथ शादी रचाई थी उस वक्त सरोज खान को शादी के मायने तक नहीं पता थे  और वही शादी के बाद बेहद ही कम उम्र में सरोज खान मां बन गई और  एक बेटे को जन्म देने के बाद सरोज खान दूसरी बार मां बनी और उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया लेकिन सरोज खान की बेटी महज 8 महीने की उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह गई |

वही अपने एक इंटरव्यू के  दौरान सरोज खान ने यह बताया था कि जब मेरी 8 महीने की बेटी इस दुनिया को अलविदा कह चुकी थी उसी शाम मुझे  दम मारो दम गाने को कोरियोग्राफ करने के लिए पहुंचना था   और बेटी को खोने के बाद सरोज खान ने इस गाने को कोरियोग्राफ किया था और इनका यह गाना सुपरहिट साबित हुआ था|एक बेटी को खोने के बाद सरोज खान को एक बार फिर से मां बनने का सुख प्राप्त हुआ और यह एक बेटी की मां बनी और सरोज खान ने अपनी बेटी का नाम कुकू रखा था  और वही  कुकू को जन्म देने के बाद  सरोज खान ने शादी के 4 साल बाद ही अपने पति सोहनलाल से  डाइवोर्स ले लिया और इसके बाद सरोज खान ने दूसरी शादी सरदार रोशन खान के साथ रचाई थी|

वही बात करें सरोज खान के प्रोफेशनल लाइफ की तो सरोज खान की प्रोफेशनल लाइफ काफी ज्यादा सुपरहिट रही है और इन्होंने अपने कोरियोग्राफी से बॉलीवुड एक्ट्रेस  ऐश्वर्या राय, काजोल, धक धक गर्ल मधुरी दिक्षित, लीजेंडरी एक्टर श्रीदेवी और करिश्मा कपूर  जैसी कई दिग्गज अभिनेत्रियों को अपने इशारों पर नचाया है और वही सरोज खान को उनके बेहतरीन कोरियोग्राफी के लिए कई बड़े पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है|

सरोज खान ने  अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर अपने करियर में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की है और यही वजह है कि आज भी सरोज खान का नाम बड़े ही सम्मान के साथ लिया जाता है|  वही लीजेंडरी कोरियोग्राफर सरोज खान पिछले साल 3 जुलाई 2020 को इस दुनिया को अलविदा कह गई थी और आज वह हमारे बीच नहीं है लेकिन आज भी सरोज खान को उनके बेहतरीन कोरियोग्राफी की वजह से याद किया जाता है|

By Anisha