स्किन कलर को लेकर होने वाले भेदभाव से तो आज हम सभी वाकिफ ही है| और  ऐसा नही है के इस तरह के भेदभाव सिर्फ आम जिंदगी में ही देखने को मिलते है बल्कि हम आपको बता दें के एक्टिंग की दुनिया से जुड़े सितारों को भी इस सब से गुजरना पड़ता है| अधिकतर ऐसा देखा जाता है के लाइट स्किन टोन वाले लोगों को अधिक आकर्षक माना जाता है| और ऐसा ही कुछ एक्टिग इंडस्ट्री में आने वाली उन लडकियों के साथ भी होता है जिनका स्किन कलर थोडा डार्क होता है| उन्हें इंडस्ट्री में काम तलाशने में काफी दिक्कतें आती है और कई बार तो वो खुद ही हार भी मान जाती है|

पर आज की हमारी यह पोस्ट बिलकुल ही अलग सी होने वाली है क्योंकि अपनी इस पोस्ट में हम आपको आज एक ऐसी एक्ट्रेस से मिलाने जा रहे हैं जिन्हें अपने गोरेपन के कारण काम नही मिल पा रहा था| ये एक्ट्रेस कोई और नही बल्कि मशहूर टीवी धारावाहिक ‘भाभीजी घर पर है’ में नजर आई खूबसूरत एक्ट्रेस सौम्या टंडन है| अनिता भाभी उर्फ गोरी मेम लके किरदार को निभाकर घर घर में आज अपनी तगड़ी पहचान बना चुकी एक्ट्रेस नें खुद ही अपने एक इंटरव्यू में बीते वक्त के बारे बातचीत करते हुए कई खुलासे किये थे और इन्ही से हम आज आपको रूबरू कराने जा रहे है|

सौम्या की कहें तो वो खुद ब्लैक लाइव्स मैटर का सपोर्ट करती है| वहीँ अगर इनके इंटरव्यू की बात करें तो एक्ट्रेस नें अपने इंटरव्यू में इस बात का ज़िक्र किया था के गोरेपन के चलते उन्हें काम ढूँढने में काफी दिक्कतें आई थी| बात उन दिनों की है अब एक्ट्रेस एक ऑडिशन देने के लिए पहुंची थी और वहां उन्हें एक इंटरनेशनल प्रोजक्ट में एक भारतीय नागरिक का किरदार निभाना था| पर ऑडिशन के वक्त जब सौम्या को देखा गया तो उनका सेलेक्शन यह कहते हुए नही किया गया के एक इंडियन लडकी को इतना गोरा दिखाया जा सकता|

आगे एक्ट्रेस नें बताया उन लोगों को सौम्या के एक्ट्रेस होने पर भी यकीन नही हो रहा था| ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी नजरो में गोरी लडकियों को सिर्फ अमेरिका, लंदन, और वेस्टर्न कंट्रीज से ही ताल्लुख हो सकता है| उनके लिए इंडियन स्किन टोन सिर्फ ब्राउन और टैन होती है| एक्ट्रेस नें आगे इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स को लेकर बताया अधिकतर ऐसे प्रोजेक्ट्स में इंडिया, पाकिस्तान, बांग्लादेश जैसी कंट्रीज़ के लोगों की स्किन को ब्राउन टोन में ही दिखाया जाता है|

वहीं भारतीय लोगों की सोच पर बात करते हुए सौम्या नें कहा के अधिकतर भारतीयों की नजरों में लडकी की सुन्दरता फेयर स्किन ही होती है| पर इसे सुधारते हुए एक्ट्रेस नें कहा के उनकी नजर में हर रंग खूबसूरत है| वहीँ कई विदेशियों को जिन्हें लगता है के भारत और कुछ अन्य पड़ोसी देशों में लडकियों का रंग अधिकतर ब्राउन ही होता है उन्हें बताया के हमारे नॉर्थ इंडिया में जैसे पंजाब, हरियाणा, कश्मीर की लडकियों की स्किन टोन काफी फेयर होती है|

वहीं सौम्या टंडन के वर्कफ्रंट की बात करें तो साल 2015 में सीरियल ‘भाभीजी घर पर हैं’ में अनीता भाभी के किरदार से इन्होने एंट्री की थी और इससे इन्होने गजब की लोकप्रियता भी हासिल की थी|

By Anisha