90 के दशक की बेहद जानी-मानी और कामयाब बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी नें आज इंडस्ट्री में अपनी एक अहम पहचान बना ली है| पर अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम शिल्पा के बारे में नहीं बल्कि उन्ही की छोटी बहन शमिता शेट्टी के बारे में बात करने जा रहे हैं| बता दे शमिता ने भी शिल्पा की तरह फिल्म जगत में एंट्री की थी लेकिन फिल्मी दुनिया में उन्हें इतनी अधिक कामयाबी हासिल नहीं हुई और इसी कारण आज शमिता लाइमलाइट से दूर अपने खुद के बिजनेस में लगी हुई हैं|
शमिता के बॉलीवुड करियर पर नजर डाले तो इन्होंने साल 2000 में आई फिल्म मोहब्बतें के जरिए फिल्म जगत में एंट्री की थी| लेकिन इनकी यह पहली ही फिल्म कामयाब नहीं हो पाई| इसके बाद फरेब, अग्निपंख, कैश और जहर जैसी कुछ फिल्मों में इन्हें देखा गया पर इन फिल्मों से भी शमिता के करियर में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिला| अपने फिल्मी करियर के दौरान उन्होंने कुल 9 फिल्में की जिसके बाद इन्होंने हमेशा के लिए बॉलीवुड से दूरी बना ली|
हालांकि आज शमिता शेट्टी पर बहन शिल्पा की तरह ही काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं आरक्षण अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोस शेयर करती नजर आती हैं| आज के कहे तो शमिता की उम्र पूरे 42 साल हो चुकी है और अभी तक शमिता ने शादी भी नहीं की है| अपनी बहन शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के साथ शमिता मुंबई में उन्हीं के साथ रहती हैं|
शमिता शेट्टी मैं भी बीते कुछ दिनों पहले ही एक्टिंग की दुनिया में अपना कमबैक किया है पर इस बार बॉलीवुड में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म यह वेब सीरीज ‘ब्लैक विडो’ मैं शमिता नजर आई हैं| एसएस सीरीज के कहे तो इसमें इनके साथ स्वस्तिका मुखर्जी और मोना सिंह लीड रोल में नजर आई हैं|
वहीं अगर इनकी निजी जिंदगी की बात करें तो एक वक्त ओटीटी प्लेटफॉर्म के बेहद जाने-माने अभिनेता मनोज बाजपेई के साथ भी इनका नाम जोड़ा गया था| लेकिन बाद में यह खबरें धीरे-धीरे कम हो गई| बता दे उन दिनों आज वाजपेई किस पहले ही शादी हो चुकी थी और वह अपनी नई जिंदगी में काफी हद तक सटल भी हो चुके थे|
वही शादी को लेकर एक बातचीत के दौरान शमिता शेट्टी ने जवाब में कहा था कि वह शादी तो करना चाहती हैं लेकिन ने अभी तक यही समझ नहीं पाया है क्या साल में उनका लाइफ पार्टनर कहां है| अगर वह कहीं है तो उसे उन्हें ढूंढना होगा| आगे उन्होंने बताया कि कभी भी वह अपने दिल की बात नहीं छुपाती हैं और इसी कारण अक्सर ओमती बताओ मैं भी पड़ जाती हैं| इसके बाद अंत में सिर्फ उन्होंने इतना कहा के अपने प्रेम पर उन्हें पूरा भरोसा है|
बातचीत में इसके बाद आगे कहा के शादी का फैसला जिंदगी का एक अहम फैसला होता है| क्योंकि इस फैसले में इंसान को उस इंसान का चुनाव करना होता है जिसके साथ उसे अपनी आगे की पूरी जिंदगी गुजारनी है| लेकिन उन्हें अभी तक कोई भी ऐसा इंसान नहीं मिला है जिसके साथ वह खुद पूरी जिंदगी बिताना चाहे|
हालांकि हम आपको बता दें मनोज बाजपेई के बाद हरमन बवेजा और आफताब शिवदासानी जैसे कुछ नामी सितारों के साथ भी शमिता शेट्टी का नाम जुड़ चुका है|