पटौदी खानदान के सबसे मशहूर नवाब सैफ अली खान हमारे बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक बेहद ही पोपुलर अभिनेता है और इन्होने अपने असितंग करियर में एक से बढ़कर एक कई सुपरहिट  मूवीज में काम किया है और इंडस्ट्री में अपने दमदार अभिनय और स्टाइल से हर किसी को अपना दीवाना बनाया है और लोगो के दिलों पर लम्बे समय से राज कर रहे है और वही सैफ अली खान  के परिवार के ज्यादातर सदस्य फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए है और वही पटौदी खानदान अक्सर ही सुर्ख़ियों में बना रहता है |

और अभी हाल ही में सैफ अली खान की माँ शर्मिला टैगोर का एक थ्रो बैक विडियो काफी वायरल हो रहा है और शर्मिला टैगोर ने अपने इस इंटरव्यू में सैफ अली खान के बचपन से जुड़ी कई बातों का जिक्र  किया है और इसके साथ ही शर्मिला टैगोर ने इस  इंटरव्यू में सैफ अली खान की दूसरी माँ के बारे में भी कुछ बाते  शेयर की है और वही इन दिनों शर्मिला टैगोर का ये इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है और इसके बारे में आज हम आपको यहाँ बताने जा रहे है तो आइये जानते है कौन है सैफ अली खान की दूसरी माँ जिसके बारे में शर्मिला टैगोर ने अपने इस इंटरव्यू में जिक्र किया है|

शर्मिला टैगोर ने अपने इस इंटरव्यू में सैफ की दूसरी माँ के बारे में जिक्र किया था और उन्होंने बताया था की जब सैफ का जन्म हुआ था तब उसके बाद से ही अपने अपने कामों में इस कदर व्यस्त हो गयी थी  की वो अपने बेटे सैफ को ज्यादा समय नहीं दे पाती थी और तब ऐसे में सैफ की पुरी जिम्मेदारी उसकी दूसरी माँ ही उठाती थी और सैफ को उनकी दूसरी माँ ने ही पाल पोसकर बड़ा किया उसे माँ की ममता और  प्यार दोनों दिया और  सैफ के हर दुःख और सुख को अपना मानकर  उन्हें हर मुश्किल से दूर रखती  बड़े  हो जाने पर भी वे सैफ अली खान के साथ  जीवन के हर मोड़ पर उनका साथ देती आ रही है |

कौन हैं सैफ की दूसरी मां

बता दे अपने इस इंटरव्यू में शर्मिला टैगोर से कहा की जब उनकी दोनों बेटियां सबा और सोहा हुई थी तब उन्होंने अपनी बेटियों को काफी वक्त दिया था पर सैफ के जन्म के बाद वे काफी ज्यादा अपने करियर में व्यस्त हो गयी और वो अपने बेटे के परिवरिश में उतना समय न दे सकी जितना एक माँ को देना चाहिए और तब सैफ को उनकी दूसरी माँ मिसेज नूरानी ने उनका एक माँ के तरह ख्याल रखा और शर्मिला ने बताया की मिसेज नूरानी सैफ अली खान को अपने बेटे से भी बढ़कर  मानती थी और उनपर खूब प्यार लुटाती थी और जब भी सैफ मिसेज नूरानी के पास होते तब वे मुझे भूल जाते थे और उनके साथ ही वे अपना ज्यादा से ज्यादा समय बिताते थे और मिसेज नूरानी  और सैफ का रिश्ता बिल्कुल ही  एक माँ बेटे जैसा था |

वही शर्मिला ने बताया की मिसेज नूरानी अपना एक स्कूल भी खोला था और उसका नाम भी उन्होंने सैफ के नाम पर ही सैफी महल रखा था और मिसेज नूरानी के साथ साथ उनके पति भी सैफ को बेहद प्यार करते थे |वही मिसेज नूरानी ने सैफ का साथ बचपन से लेकर बड़े होने तक दिया है और सैफ ने उनके साथ अपनी हर खुशियाँ और गम बांटे है |

By Anisha