अभी कुछ दिनों पहले ही 15 अगस्त की तारीख को स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर कारगिल युद्ध पर आधारित फिल्म शेरशाह रिलीज हुई है| इस फिल्म की बात करें तो इसमें बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कारगिल वार के शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा के लीड रोल को निभाया है और इसमें इनके साथ एक्ट्रेस कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आई हैं| बता दें कारगिल वॉर पर बनी फिल्म का निर्देशन विष्णु वर्धन द्वारा किया गया है|
एक तरफ जहां कारगिल वॉर के दौरान विक्रम बत्रा ने बेहद ही बहादुरी से देश की सेवा में खुद को समर्पित किया था वहीं दूसरी तरफ फिल्म शेरशाह में कई ऐसे सीन दिखाए गए हैं जिनसे विक्रम बत्रा के बहादुरी का परिचय मिलता है और ऐसे ही एक सीन के बारे में हम बात करने जा रहे हैं जो इन दिनों काफी चर्चाओं में है|
वायरल हो रहा यह सीन
बात करें अगर सीन की तो इसमें एक पाकिस्तानी सैनिक ऐसा कहता नजर आ रहा है के भारतीय उन्हें माधुरी दीक्षित दे दे और उसके बदले वह वहां से चले जाएंगे| ऐसे में आपको देश बात का अनुभव कर सकते हैं के पाकिस्तानियों में उन दिनों भारतीय एक्ट्रेसेज के प्रति किस कदर दीवानगी मौजूद थे| लेकिन दिलचस्प बात यह रही केवल पाकिस्तानी सैनिक को कैप्टन विक्रम बत्रा ने उसी वक्त मुंहतोड़ जवाब भी दे दिया|
सीन में पाकिस्तानी कैप्टन ऐसा कहता नजर आ रहा है कि -‘ हमें माधुरी दीक्षित दे दे, अल्लाह की कसम हम सब यहां से चले जाएंगे’| ऐसे में इस पर विक्रम बत्रा ने पाकिस्तानी सैनिक को मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहां-‘माधुरी दीक्षित अभी दूसरी शूटिंग में व्यस्त है फिलहाल तुम इसी से काम चला लो|’ इसके बाद कैप्टन विक्रम बत्रा ने ठीक उसी वक्त पाकिस्तानी सैनिक को गोली मार दी और कहां-‘ले बेटा माधुरी दीक्षित का तोहफा |’
कुछ इस तरह पाकिस्तानियों को दिया जवाब
इसके अलावा कैप्टन विक्रम बत्रा के भाई विशाल लें एक ऐसा सुनाते हुए बताया था के एक बार किसी पाकिस्तानी सैनिक ने विक्रम बत्रा को रेडियो के जरिए चैलेंज करते हुए कहा था-‘ हे शेरशाह! इधर मत आना वरना तुम्हारा बहुत नुकसान होगा |’ ऐसे में विक्रम बतरा ने इस पर मुंह तोड़ जवाब देते हुए कहा था हम बस 1 घंटे में तुम्हारे पास पहुंच रहे हैं| विक्रम बत्रा ने आगे कहा के वो उनके लिए उनकी फेवरेट बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी लेकर आएंगे|
इसके बाद पाकिस्तानियों को विक्रम बत्रा ने इसका जवाब गंगार गोलीबारी से दिया और सभी बनकर से उन्होंने तबाह कर डाले| इसके बाद विक्रम बत्रा ने पाकिस्तानियों से कहा-‘माधुरी दीक्षित की तरफ से तुम्हारे लिए तोहफा|’ कुछ इस तरह विक्रम बत्रा नें बड़ी ही बहादुरी से पाकिस्तानियों को लोहा मनवाया था|
परिवार वालों की पसंद थे सिद्धार्थ मल्होत्रा
अगर कुछ सामने आए रिपोर्ट्स की बात करें तो ऐसा सामने आया था कि इस फिल्म में कारगिल वार के दौरान शहीद हुए जवान विक्रम बत्रा के किरदार को निभाने के लिए परिवार वालों ने ऐसा कहा था के अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा को इस किरदार में देखना पसंद करेंगे| ऐसा इसलिए क्योंकि उनके अनुसार इस किरदार के लिए सिद्धार्थ काफी फिट बैठते हैं और उनका अभिनय भी काफी अच्छा है|