बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है और  फराह खान बॉलीवुड में लम्बे समय से एक्टिव है और आज हम बात करने वाले है फराह खान के लव लाइफ जो की बेहद ही दिलचस्प है और इन्होने साल 2004 में खुद से 9 साल छोटे प्रोड्यूसर-डायरेक्ट शिरीष कुंदर के साथ लव मैरिज की थी और के साथ जीने मरने की कसमे खायी थी|वही इस कपल के उम्र में 9 साल का बड़ा अंतर है और उम्र में इतना बड़ा फांसला होने के बावजूद भी इन दोनों के बीच काफी स्ट्रोंग बोन्डिंग और शानदार केमिस्ट्री नजर आती है और इनकी जोड़ी आज के समय बॉलीवुड की सबसे पोपुलर और सुपरहिट जोड़ियों में से एक है

वही बात करें इस कपल के लव स्टोरी की तो इन दोनों के प्रेम कहानी की शुरुआत साल 2004 में आई सुपरहिट फिल्म फिल्म ‘मैं हूँ ना’ के सेट पर हुई थी और जब इस फिल्म की  शूटिंग शुरू होने वाली थी तभी फरहा को पहली नजर में देखते ही शिरीष फराह पर दिल हार बैठे थे और जब फराह खान ने शिरीष को फिल्म में बतौर एडिटर जॉब के लिए पूछा तब वो बिना कुछ सोचे तुरंत हाँ कर दिए थे |

और इसके बाद फिल्म के सेट पर ही दोनो के बीच काफी अच्छी दोस्ती हो गयी और फिर दोनों ने एक  दुसरे को करीब 7 महीने तक डेट करने के बाद इस कपल ने सगाई कर ली और और फिर जब शादी की बात आई तब इस कपल ने पहले तो रजिस्टर्ड मैरिज की और फिर साउथ इंडियन स्टाइल में बेहद ही  धूमधाम से शादी की और इसके बाद दोनों ने निकाह भी किया था |

बता दे फराह खान जहाँ एक मुस्लिम परिवार से नाता रखती है तो वही इनके पति पति शिरीष साउथ इंडिया (मेंगलुरु) के रहने वाले है और इस वजह से इस कपल ने साउथ इंडियन स्टाइल में शादी रचाई थी और इस शादी में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान अपनी पत्नी गौरी खान के साथ शामिल हुए थे और इसके अलावा इस शादी में अभिषेक बच्चन, रानी मुखर्जी, करण जौहर, शाहरुख खान, गौरी खान, प्रियंका चोपड़ा, ऋतिक रोशन, सुजैन खान जैसे कई दिग्गज सितारों ने शिरकत की थी |

बता दे फराह खान और शिरीष कुंदर साल 2008 में तीन बच्चों के माता बने थे और इनके बच्चों का नाम आन्या, दीवा और जार है और ये तीनो ही बच्चे दिखने में बेहद ही क्यूट नजर आते है और आज फराह खान अपने परिवार के साथ काफी खुश है और वो अक्सर ही अपने बच्चों की तस्वीरे सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती है  |

वही बात करें फराह के पति शिरीष कुंदर के बारे में तो शिरीष कुंदर ने कर्नाटक में धारवाड़ के एसडीएम कॉलेज से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशंस से इंजीनियरिंग की है और  फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले शिरीष कुंदर मोटोरोला कम्पनी में जॉब करते थे और इसके बाद ये फिल्म डायरेक्शन में अपना करियर बनाया है और अपने करियर में जानेमन, जोकर, कृति और मिसेज सीरियल किलर जैसी कई  फिल्मे शिरीष कुंदर ने डायरेक्ट की है |

बात करें फराह खान की तो फराह ने अपने करियर में अब तक 100 से ज्‍यादा गानों की कोरियोग्राफी कर चुकी है और इसके साथ ही उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मे भी बनाई है जिसमे  ‘मैं हूं ना’, और ‘ओम शांति ओम’ जैसी कई फिल्मे शामिल है जो की बॉक्स ऑफिस पर ब्लाकबस्टर साबित हुई थी और काफी तगड़ी कमाई की थी |

बता दे फरहा को अपने करियर में अब तक करीब 5 बार फिल्‍मफेयर का सर्वश्रेष्‍ठ कोरियोग्राफी पुरस्‍कार से सम्मानित  किया जा चूका है |

By Anisha