80 और 90 के दशक में हमारे बीच कई ऐसे सितारे रहे हैं जिन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर लाखों दिलों में अपनी जगह बनाई है| ऐसे मैं अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए बीते वक्त एक ऐसे अभिनेता से हम आपको मिलाने जा रहे हैं जिन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया है| ये अभिनेता कोई और नहीं बल्कि अमजद खान हैं जिन्होंने कई बड़ी फिल्मों में अहम किरदारों को निभाया है और इन्होने अपने करियर के दौरान कई बड़े अभिनेताओं संग फिल्में की हैं|

अभिनेता अमजद खान के करियर पर नजर डालें तो वैसे अपने फ़िल्मी करियर में इन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम किया है पर अगर बात करें फिल्म शोले की तो अपनी इस फिल्म से इन्होने गजब की लोकप्रियता हासिल की थी| दिलम शोल्व अभिनेता अमजद खान के करियर के लिए एक बेहद ही अहम फिल्म रही थी जिसने उन्हें कामयाबी का एक नया मुकाम दिया था|

फिल्म शोले की बात करें तो अभिनेता अमजद खान को इस फिल्म में गब्बर के किरदार में देखा गया था और इन्होने बड़े ही बेहतरीन तरीके से गब्बर के इस किरदार को निभाया था| कई दर्शक तो ऐसे भी रहे हैं जो सिर्फ गब्बर के किरदार के लिए ही फिल्म को देखने पहुचे थे| अभिनेता अमजद खान आज भले ही हमारे बीच मौजूद न हों पर फिल्मों में किये गये अपने किरदार के रूप में आज भी सभी के दिलों में अभिनेता मौजूद है|

एक शानदार पिता और पति रहे हैं

फिल्म करियर के साथ साथ नीजी जिंदगी में भी अभिनेता अमजद खान काफी सफल रहे हैं| साल 1940 में मुंबई में जन्मे अभिनेता अमजद की शुरूआती पढाई मुंबई से ही हुई है| अभिनेता की बात करें तो एक इंटरव्यू के दौरान एक बार उनकी पत्नी ने ऐसा खुलासा किया था के परदे पर भले ही अमजद खान नेगेटिव रोल्स में नजर आते हैं पर असल जिंदगी में वह काफी अच्छे और नेक दिल इंसान है|

साथ ही उनकी पत्नी ने ऐसा भी बताया के असल जिंदगी में एक अच्छे पति और पिता के रूप में भी अमजद खान ने खुद को बखूबी साबित किया है| बात करें अगर अमजद खान की पत्नी की तो इन्होंने शेहला खान संग शादी की थी| शायद आपको यह बात ना पता हो के अभिनेता अमजद खान और शेहला खान शादी से पहले एक दूसरे के पड़ोसी हुआ करते थे|

अभिनेता की पत्नी ने अपने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा भी किया था के अमजद खान ने हीं उनके घर पर शादी का प्रपोजल भेजा था जिसमें उन्होंने  लिखा था- आप जल्दी से बड़ी हो जाओ मैं आपसे शादी करना चाहता हूं| हालांकि उन दिनों शेहला खान के परिवार वालों ने इस प्रपोजल को ठुकरा दिया| परिवार वालों का यह कहना था के शादी के लिए शेहला अभी छोटी हैं|

हालांकि बाद में वक्त के साथ शेहला खान और अभिनेता अमजद खान के बीच नजदीकियां बढ़ती गई जिसके बाद साल 1972 में इन दोनों ने एक दूसरे के साथ शादी रचाई| जिससे ये दोनों तीन बच्चों के परेंट्स बने थे|

By Akash