बॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर श्रेया घोषाल अपनी बेहतरीन गायकी से आज न सिर्फ देश में बल्कि समूचे विश्व में अपनी एक खास पहचान बनाई है| श्रेया घोषाल अपनी सुरीली आवाज के दम पर लाखों करोड़ों दिलों पर राज कर रही है और बॉलीवुड की कई फिल्मों में इन्होंने सुपरहिट गाने गाए हैं| श्रेया घोषाल ने बीते 12 मार्च 2022 को अपना 38 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है और सिंगर के जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं|

श्रेया घोषाल म्यूजिक इंडस्ट्री का एक बहुत ही जाना माना नाम बन चुका है और इन्होंने अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर मनोरंजन जगत में इतना बड़ा मुकाम हासिल किया है| श्रेया घोषाल का जन्म 12 मार्च सन 1984 को वेस्ट बंगाल में हुआ था और उनके पिता का नाम जहां विश्वजीत घोषाल है तो वहीं की मां का नाम शर्मिष्ठा घोषाल है| श्रेया घोषाल के एक भाई भी है जिनका नाम सौम्यदीप घोषाल है| श्रेया के एजुकेशन की बात करें तो इन्होंने अपने शुरुआती पढ़ाई राजस्थान से पूरी की है और इसके बाद जमीन का पूरा परिवार मुंबई आ गया तब श्रेया घोषाल ने मुंबई से अपने आगे की पढ़ाई कंप्लीट की है|

श्रेया घोषाल को बचपन से ही संगीत का बेहद शौक था और बात करें श्रेया घोषाल के गुरु की तो इनका गुरु कोई और नहीं बल्कि खुद उनकी मां है| श्रेया घोषाल ने बचपन में अपनी मां से संगीत के सुरों की शिक्षा ली थी और गाने सीखे थे| श्रेया घोषाल की मां ज्यादातर बंगाली गाना गाया करती थी और अपनी मां के गाने सुनकर श्रेया घोषाल का झुकाव संगीत के तरफ बढ़ता गया और वहीं गानों का रियाज किया करती थी| धीरे-धीरे श्रेया घोषाल का संगीत की तरफ बढ़ती दिलचस्पी देखने के बाद उनकी माता पिता ने उनका दाखिला हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत में करवा दिया था|

आपको जानकर हैरानी होगी श्रेया घोषाल ने महज 4 साल की उम्र में ही संगीत सीखना शुरू कर दिया था और इन्होंने 16 साल की उम्र में म्यूजिक इंडस्ट्री में बड़ी कामयाबी हासिल की थी| बता दे श्रेया घोषाल को पहली बार टेलीविजन इंडस्ट्री के पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा में देखा गया था और इस रियलिटी शो में श्रेया घोषाल ने अपनी मधुर आवाज से दर्शकों का दिल जीत लिया था| श्रेया घोषाल ने अपनी जादुई आवाज से सभी को अपना दीवाना बना लिया और वह इस रियलिटी शो की विजेता भी बन गई थी| सारेगामापा रियलिटी शो जीतने के बाद श्रेया घोषाल को फिल्मों में गाना गाने का अवसर मिलने लगा|

श्रेया घोषाल की मधुर आवाज सुनने के बाद बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली ने उन्हें अपने फिल्म देवदास में गाना गाने का पहला ऑफर दे दिया था और अपने पहले ही गाने से श्रेया घोषाल को गजब की लोकप्रियता हासिल हुई थी| इसके बाद श्रेया घोषाल इंडस्ट्री में अपनी एक खास जगह बनाने में कामयाब हुई और उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में एक से बढ़कर एक हिट गाने गाए हैं| श्रेया घोषाल एक बेहतरीन सिंगर होने के साथ-साथ टेलीविजन इंडस्ट्री के कई सिंगिंग रियलिटी शो की जज भी रह चुकी है और वर्तमान समय में श्रेया घोषाल का नाम म्यूजिक इंडस्ट्री की सबसे सफल और सबसे महंगी सिंगर के लिस्ट में शुमार हो चुका है|

By Anisha