इंडस्ट्री की बेहद ही मशहूर और जानी-मानी अदाकारा श्वेता तिवारी  पिछले कुछ समय से अपने परिवारिक मामले को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में बनी हुई है और कुछ समय पहले जब  श्वेता तिवारी और उनके पति अभिनव कोहली के बीच काफी ज्यादा परिवारिक कलह  चल रहा था उसी समय श्वेता तिवारी के पूर्व पति राजा चौधरी की भी  इस मामले में एंट्री हुई थी और राजा चौधरी ने जहां एक तरफ श्वेता तिवारी का सपोर्ट किया वही उन्होंने अभिनव कोहली का साथ  देते हुए यह भी कहा कि श्वेता तिवारी को उन्हें  उनके बच्चे से मिलने देना चाहिए क्योंकि अभिनव कोहली रियांश के पिता है और उनका रियांश पर उतना ही हक है जितना श्वेता तिवारी का है|

वही  इस मामले में अभिनव कोहली ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि,” मैं राजा चौधरी के खिलाफ  एक शब्द भी नहीं बोलूंगा क्योंकि जिस मानसिक प्रताड़ना से मैं आज गुजर रहा हूं राजा चौधरी भी ठीक वैसे ही मानसिक प्रताड़ना से कुछ सालों पहले गुजर चुके हैं|  अभिनव कोहली ने राजा चौधरी का सपोर्ट करते हुए बताया कि  जब श्वेता तिवारी सीरियल कसौटी जिंदगी की में  काम करती थी उस समय उन्हें सेट पर 12 – 12   बिताना पड़ता था और ऐसे में  श्वेता तिवारी के पति राजा चौधरी ही बेटी पलक को और घर की जिम्मेदारियां दोनों ही बखूबी संभालते थे और वह पलक को मां और बाप दोनों का ही प्यार दीया करते थे परंतु राजा चौधरी के इस बलिदान का उन्हें क्या  रिजल्ट मिला?

आखरी में श्वेता तिवारी ने राजा चौधरी पर काफी सारे गंभीर आरोप लगाकर उन्हें बदनाम किया और फिर उन्हें उनके ही घर से निकलवा दिया जबकि जिस घर में श्वेता तिवारी और राजा चौधरी रहते थे घर में राजा चौधरी का भी  हिस्सा था  परंतु  श्वेता तिवारी ने उनसे उनका घर और परिवार दोनों ही छीन लिया|अभिनव कोहली ने अपने इस इंटरव्यू में आगे बताया कि  पिछले साल जून के महीने में पहली बार मेरी राजा चौधरी से फोन पर बात हुई थी और तब  उन्होंने मेरी  सिचुएशन को बखूबी समझा था और  राजा चौधरी ने अगर इस तरह का बयान दिया है तो इसके पीछे जरूर कोई ना कोई कारण होगा पर मैं वह कारण नहीं जानता| मुझे सिर्फ इतना पता है कि राजा चौधरी एक बहुत अच्छे इंसान हैं और उनके साथ जो कुछ भी अतीत में हुआ था एक बार फिर से मेरे साथ वर्तमान में रिपीट हो रहा है|

अभिनव कोहली ने कहा था कि मुझे सिर्फ मेरा बच्चा चाहिए क्योंकि जिस तरह से श्वेता उसकी मां है उसी तरह से मैं भी उसका बाप हूं और एक  बाप भी अपने बच्चे से बहुत प्यार करता है और मुझे अब सिर्फ यही आसरा है कि  अदालत  मुझे मेरा बच्चा दिलाने में मदद करेगी| अभिनव कोहली ने कहा था कि मेरी सारी उम्मीदें हाई कोर्ट पर टिकी हुई है और मुझे यह उम्मीद है कि मुझे न्याय जरूर मिलेगा|

हालांकि कोर्ट ने अभिनव कोहली की याचिका को खारिज कर दिया है  और  5 साल के बेटे रियांश की कस्टडी उनकी मां श्वेता तिवारी को दे दी गई है  और इसके साथ ही कोर्ट के आदेश के अनुसार अभिनव कोहली अपने बेटे से  हफ्ते में 2 घंटे परिवार  के सदस्यों की मौजूदगी में उनके घर पर आकर मिल सकते हैं| वही कोर्ट के इस फैसले पर श्वेता तिवारी ने खुशी जताई है|

By Anisha