Bhuwan Badyakar at Someplace Else during a concert in Kolkata on Friday 18 February 2022. Photo by ARIJIT SEN

सोशल मीडिया के इस जमाने में लोगों को अपना टैलेंट दिखाने के लिए एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म मिल गया है और वही इंटरनेट के जरिए बहुत से लोगों की जिंदगी भी संवर गई है| वही इन दिनों सोशल मीडिया पर कच्चा बादाम सॉन्ग ताकि ज्यादा ट्रेंड कर रहा है और इस गाने पर आम लोगों से लेकर खास तक रील विडियो बनाकर यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर शेयर कर रहे हैं और हर तरफ सिर्फ कच्चा बादाम सॉन्ग ही सुनाई दे रहा है|

कच्चा बादाम सॉन्ग के असली सिंगर भुबन बड्याकर (Bhuban Badyakar) भी अपने इस सॉन्ग के वायरल होते हैं रातो रात सोशल मीडिया स्टार बन गए हैं और उनके साथ भी फैंस वीडियोस बनाकर लगातार सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं| इसी बीच ऐसी खबर सामने आ रही है कि कच्चा बादाम सॉन्ग गाने वाले भुबन बड्याकर को एक म्यूजिक कंपनी ने 3 लाखों रुपए का चेक दीया है और इतना ही भुबन बड्याकर ने उनके साथ एक कॉन्ट्रैक्ट भी साइन किया है|

बता दे भुबन बड्याकर का कच्चा बादाम सॉन्ग वायरल होने के बाद ही उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल चुकी है और उन्हें इससे सॉन्ग के बदौलत देशभर में गजब की पापुलैरिटी तो हासिल हुई ही है साथ ही भुबन बड्याकर को पैसे कमाने का भी अवसर मिलने लगा है |

कुछ दिनों पहले तक गांव की गलियों में घूम घूम कर मूंगफली बेचने वाले भुबन बड्याकर ने शायद कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उनकी जिंदगी कुछ इस तरह से बदलने वाली है और अब भुबन बड्याकर की किस्मत अब बदल गई है और वह एक मूंगफली बेचने वाले से सोशल मीडिया सेलिब्रिटी बन चुके हैं| भुबन बड्याकर का एक गाना उन्हें फर्श से अर्श पर पहुंचा दिया है|

भुबन बड्याकर ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया भी है कि अब उन्होंने मूंगफली बेचना बंद कर दिया है क्योंकि अब वो एक सेलिब्रिटी बन चुके हैं और एक सेलिब्रिटी होकर यदि वह मूंगफली बेचते हैं तो यह बहुत ही शर्म की बात है|भुबन बड्याकर ने अपने इस इंटरव्यू में कहा की ,” आप लोगों ने मुझे इतना सारा प्यार दिया है जिसका मैं बहुत बहुत ज्यादा शुक्रगुजार हूं और मैं हमेशा एक कलाकार बने रहना चाहता हूं| भुबन बड्याकर ने आगे कहा कि मेरे पड़ोसियों ने भी मुझसे कहा है कि मुझे अब ज्यादा बाहर आना जाना नहीं चाहिए क्योंकि मुझे किडनैपिंग का भी खतरा है|

गौरतलब है कि भुबन बड्याकर का सॉन्ग कच्चा बादाम सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से हिट हो गया है और इस गाने के वायरल होने के साथ-साथ भुबन बड्याकर भी सेलिब्रिटी बन चुके हैं और सोशल मीडिया पर उनके साथ उनके फैन्स तस्वीरें क्लिक करके शेयर कर रहे हैं और उनके साथ वीडियोस भी बना रहे हैं| इतना ही नहीं भुबन बड्याकर को बंगाल पुलिस की तरफ से सम्मानित किया जा चुका है|

रोजाना 200-250 रुपये तक कमाते थे भुबन

आपको बता दें पश्चिम बंगाल के रहने वाले भुबन बड्याकर अपना और अपने परिवार का पेट पालने के लिए रोजाना 3 से 4 किलो मूंगफली साइकिल से गांव-गांव घूम कर बेचा करते थे इससे उन्हें रोजाना 200 से 250 रुपये तक की कमाई हो जाती थी |वही भुबन बड्याकर का गाना कच्चा बादाम किसी ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जो की सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी तेजी से वायरल हो रहा है और इस गाने ने भुबन बड्याकर को इंटरनेट सेंसेशन बना दिया है|

 

By Anisha