आजकल जमाना इंटरनेट का है और ऐसे में सोशल मीडिया पर कुछ भी नया आता है तो उसे वायरल होने में बिल्कुल भी टाइम नहीं लगता और इन दिनों सोशल मीडिया पर जो गाना सबसे ज्यादा वायरल हो रहा है वह गाना है ‘जाने बलमा घोड़े पे क्यूं सवार है’ जोकि कला फिल्म का गाना है| इस गाने पर अब तक लाखों-करोड़ों रील्स और शॉट्स बन चुके हैं और यह गाना वर्तमान समय में इंटरनेट की दुनिया में काफी ज्यादा चर्चाओं में बना हुआ है| आम इंसान से लेकर खास तक हर कोई इस गाने को बेहद पसंद कर रहा है |

इंस्टाग्राम रील्स बनाने के लिए इन दिनों कला फिल्म का गाना बलमा घोड़े पर क्यों सवार है को लोग सबसे ज्यादा चुन रहे हैं और अगर आप इंस्टाग्राम फीड चेक करते हैं तो आपको हर दूसरी रील में यह गाना जरूर सुनने को मिलेगा| इस गाने की लिरिक्स से लेकर म्यूजिक सब कुछ वाकई में काबिले तारीफ है परंतु इस गाने को गाने वाली सिंगर की आवाज का जादू हर किसी के सिर चढ़कर बोल रहा है|

आपको बता दें कला फिल्म का यह गाना अभिनेत्री तृप्ति डिमरी पर फिल्माया गया है परंतु तृप्ति से ज्यादा इन दिनों इस गाने को गाने वाली सिंगर सिरीशा भागवतला चर्चाओं में बनी हुई है| सिरीशा के बारे में हर कोई जानना चाहता है और आज के अपने इस पोस्ट में हम आपको ‘बलमा घोड़े पर क्यों सवार है’ गाने की सिंगर सिरीशा के बारे में कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं|

सिंगर सिरीशा आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम की रहने वाली है और पढ़ाई में सिरीशा बहुत अच्छी है| एजुकेशनल क्वालीफिकेशन की बात करें तो सिरीशा ने आईटी में बीटेक किया हुआ है और वह गोल्ड मेडलिस्ट रही है| सिरीशा ने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत साल 2020 में टीवी के चर्चित रियलिटी शो इंडियन आइडल में कंटेस्टेंट के रूप में किया था और यही वह मंच है जहां से सिरीशा को गजब की पापुलैरिटी हासिल हुई थी|

वही इन दिनों सिरीशा का गाना ‘कोई कैसे उन्हें ये समझाए, सजनिया के मन में अभी इनकार है… जानें बलमा घोड़े पे क्यों सवार है’ काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है और इस गाने के बदौलत सिरीशा को भी गजब की लोकप्रियता हासिल हो रही है|कहा जाता है कि जिसके नसीब में जो होता है वह उसे एक ना एक दिन जरूर मिलता है ठीक ऐसा ही कुछ सिरिशा के साथ भी हुआ है |

सिरीशा ने अपनी कहानी अपने एक साक्षात्कार के दौरान बताया था| उन्होंने कहा कि,” यह गाना मुझे इत्तेफाक से मिला| मेरा भाई एक म्यूजिशियन है और मेरे भाई ने अपना यह गाना म्यूजिक कंपोजर अमित त्रिवेदी को सुनाया था जिसे मैंने और मेरी बहन ने मिलकर गाया था|

ऐसे में अमित सर को मेरी आवाज पसंद आ गई और उन्होंने मेरे भाई से पूछा कि यह गाना किसने गाया है उन्होंने मेरा नाम बताया जिसके बाद फिल्म कला का गाना मुझे गाने का मौका मिल गया|” सिरीशा को म्यूजिक बेहद पसंद है और म्यूजिक के साथ साथ वह अपनी पढ़ाई पर भी पूरा फोकस कर रही है क्योंकि सिरीशा का मानना है कि आगे जाकर नौकरी ही करनी है|

By Anisha