टीवी इंडस्ट्री के जरिए एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस एक्ट्रेस मोनी रॉय आज बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी एक अच्छी खासी पहचान बना चुकी हैं| मोनी रॉय की बात करें तो, कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले बेहद पॉपुलर सीरियल नागिन से इन्होंने ना केवल घर-घर में ना केवल अपनी एक तगड़ी पहचान बनाई थी बल्कि लाखों दर्शकों के बीच गजब की लोकप्रियता भी हासिल की थी|

अगर आज की कहे तो, मोनी रॉय ने अपने शानदार लुक और बेहतरीन एक्टिंग के दम पर अपना एक तगड़ा फैनबेस बना लिया है और इसी वजह से आज मोनी रॉय के सोशल मीडिया पर भी लाखों चाहने वाले मौजूद हैं| ऐसे में मौनी रॉय से जुड़ी छोटी से छोटी खबर भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होती हुई नजर आती है|अभी बीते कुछ दिनों पहले की बात करें तो, मोनी रॉय एक बार फिर से अपनी असल जिंदगी से जुड़ी खबरों को लेकर काफी सुर्खियां बटोर की नजर आ रही हैं|

दरअसल, बीती 27 जनवरी की तारीख को मोनी रॉय ने अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार के साथ शादी रचाई है, जिसके बाद से अभिनेत्री अपने लाखों फैंस के बीच चर्चाओं का विषय बनी हुई है| मोनी रॉय की शादी कुल 2 तरह के रीति-रिवाजों से हुई है, जिनमें इनकी पहली शादी साउथ इंडियन रीति-रिवाजों के साथ और फिर दूसरी बार बंगाली रीति-रिवाजों के साथ शादी पूरी हुई है|

मोनी राय को उनकी शादी के बाद एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से जुड़े कई बड़े सेलिब्रिटीज ने शादी की शुभकामनाएं दी हैं, और इसके साथ साथ उन्हें उनके लाखों फैंस ने भी शादी की ढेरों बधाइयां दी हैं| और इसी बीच अब टीवी इंडस्ट्री की एक फेमस एक्ट्रेस और वर्तमान समय में केंद्रीय मंत्री का कार्यभार संभालती स्मृति ईरानी ने भी उन्हें सोशल मीडिया के जरिए शादी की शुभकामनाएं दी हैं|

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Smriti Irani (@smritiiraniofficial)


स्मृति ईरानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए मोनी रॉय की शादी की एक तस्वीर को शेयर करते हुए बेहद खास अंदाज में उन्हें शादी की शुभकामनाएं दी हैं| इस पोस्ट के कैप्शन को लिखते हुए स्मृति ईरानी ने मौनी रॉय से हुई अपनी पहली मुलाकात को याद किया है, जो कि तकरीबन 17 साल पहले सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी के सेट पर हुई थी|

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में स्मृति ईरानी ने लिखा है- मेरी जिंदगी में यह लड़की 17 साल पहले आई थी और उन दिनों सभी यह दावा करते थे कि वह अनुभवहीन है पर यह उसका ज्ञान ही था जो उसने अपने दोस्तों और परिवार वाले लोगों के लिए अपनापन, खुशी और जिंदगी की सीख ले कर आई|आगे उन्होंने लिखा है कि मोनी रॉय का उनकी जिंदगी में होना उन्हीं की खुशकिस्मती है|

इसके बाद उन्होंने लिखा है कि आज मोनी रॉय अपनी जिंदगी के एक नए सफर की शुरुआत कर रही हैं| सभी ईश्वर उस पर दया करें और उन्हें खुशियों समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद दें| आगे उन्होंने सूरज नाम बिहार के लिए लिखा है कि वह बहुत भाग्यशाली हैं और ईश्वर उन पर सदा अपनी कृपा बनाए रखें|

By Anisha