एक भाजपा नेता और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर सोनाली फोगाट बीती 22 अगस्त 2022 की तारीख को हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं| लेकिन, इस मामले को लेकर सोनाली फोगाट के परिवार ने सीबीआई जांच की मांग की है और इसके साथ-साथ उनके भतीजे विकास सिंघमार ने अपने बयान में कहा है कि गोवा पुलिस ने इस मामले की उचित जांच नहीं कर रही है और उनके मुताबिक इसके पीछे कोई राजनीतिक प्रभाव है, जिस वजह से उन्होंने गोवा हाईकोर्ट से सीबीआई जांच की मांग की है|

ऐसे में इसी मामले की जांच करने के लिए गोवा पुलिस हिसार, रोहतक के बाद बीते रविवार के दिन गुरुग्राम की ग्रीन सोसाइटी में उनके फ्लैट पर पहुंची थी, जहां पर तकरीबन 5 घंटे तक तलाशी चली है और ऐसे में अपनी आज भी इस पोस्ट के जरिए हम आपको इसी जांच में सामने आए कुछ जानकारियों से रूबरू कराने जा रहे हैं…

रिपोर्ट के मुताबिक, इस जांच में सोनाली फोगाट का पासपोर्ट सहित ज्वेलरी और तमाम अन्य सामान मिले हैं, जिसे अभी के लिए सीज कर दिया गया है और इन सामानों की आगे जांच की जाएगी| फ्लैट के अलावा उनकी कार की भी छानबीन की गई है, और इसके अलावा आगे की तहकीकात भी अभी जारी है|

आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस पूरी जांच के दौरान गोवा पुलिस के साथ सोनाली के दो भाई, जीजा और कई रिश्तेदारों सहित गुरुग्राम पुलिस भी वहां पर मौजूद थी|

फ्लैट में सोनाली के साथ सुधीर भी रहता था

प्राप्त जानकारियों की माने तो ऐसा बताया जा रहा है कि आरोपी सुधीर भी सोनाली के साथ इसी फ्लाइट में रहता था और फ्लैट पर रहने वाले कुछ लोगों को तो सुधीर ने सोनाली को अपनी पत्नी भी बताया था| बता दे, पूछताछ के दौरान सुधीर ने खुद इस बात को कुबूल भी किया कि उसने लोगों को ये झूट फ्लैट रेंट पर लेने के लिए बोला था|

जांच के नाम पर खानापूर्ति कर रही गोवा पुलिस

आपको बता दें, सोनाली के परिवार के सदस्यों ने तकरीबन 4 दिन तक हुई जांच में गोवा पुलिस पर भी सवाल उठाए हैं, और परिवार के सदस्यों का कहना है कि वह पुलिस सोनाली के इस केस में सिर्फ खानापूर्ति कर रही है, जैसे कि वहां पर है किसी हॉलिडे पैकेज पर आई है| और इसी वजह से उन्होंने आखिर में हारकर हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है|

सोनाली के नाम पर वसूली करता था सुधीर

ऐसी खबरें भी सामने आई है कि सुधीर सांगवान सोनाली के नाम पर अवैध वसूली का नेटवर्क चलाता था, और ऐसे में सोनाली और पुलिस के नाम पर कई लोगों से उसने लाखों रुपए लूटे थे| इसके अलावा क्रिएटिव एग्रीगेट नाम से एक फर्म बनाकर कई लोगों को उसने कृषि लोन के नाम पर भी लगा था, जिसमें कभी बैंक से सस्ता कर्ज दिलाने और सब्सिडी के नाम पर उसने ठगी को अंजाम दिया था| इसके अलावा जब लोग उससे पैसे मांगते थे, तो वह उन्हें पुलिस की ही धमकी देता था|

पुलिस को मिलीं तीन डायरियां, लॉकर भी सीज

जानकारियों के मुताबिक,सोनाली फोगाट के संत नगर आवास पर अभी तक वह पुलिस दो बार चक्कर काट चुकी है, जितने पहले दिन डेढ़ घंटे तक छानबीन हुई थी, लेकिन इस दौरान पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा| और फिर इसके बाद अगले दिन 4 घंटे तक पूछताछ और छानबीन हुई, जिसके बाद कुल 3 डायरिया मिली थी और उन्हें सील कर दिया गया है|

परिवार के सदस्यों के मुताबिक ऐसा बताया गया है कि सोनाली फोगाट के भाषण,नेता और पार्टी कार्यकर्ताओं के फोन नंबर और कुछ खर्चा का लेखा-जोखा शायद से उन डायरियो में मौजूद था|

By Akash