80 और 90 के दशक की   मशहूर अभिनेत्री और पूर्व मिस इंडिया रह चुकी सोनू वालिया  58 साल की हो चुकी है | बीते 19 फरवरी 2022 को सोनू वालिया ने अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया है|  आज के अपने इस आर्टिकल में हम आपको अभिनेत्री सोनू वालिया के जीवन के बारे में कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं|सोनू वालिया का जन्म 19 फरवरी सन 1964 में दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में हुआ था| सोनू वालिया एजुकेशन की बात करें तो इन्होंने साइकोलॉजि से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है इसके अलावा सोनू वालिया पत्रकारिता की स्टूडेंट भी रह चुकी है|

सोनू वालिया के पति इंडियन आर्मी में ऑफिसर थे और वही सोनू का बचपन से ही रुझान मॉडलिंग की तरफ था| सोनू वालिया लंबी कद काठी और बेहतरीन पर्सनालिटी की मालकिन थी और सोनू की सुंदरता कुछ ऐसी थी कि जो भी उन्हें एक बार देखता तो वह देखता ही रह जाए|पढ़ाई खत्म करने के बाद सोनू वालिया ने मॉडलिंग की दुनिया में करियर बनाने का फैसला किया| वहीं साल 1985 में सोनू वालिया ने मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा भी लिया और अपनी खूबसूरती के बदौलत सोनू  ने मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया जिसके बाद सोनू वालिया को बॉलीवुड  फिल्मों में काम करने के लिए ऑफर मिलने लगे|

सोनू ने सन 1988 में रिलीज हुई फिल्म खून भरी मांग से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया और इस फिल्म में सोनू के साथ अभिनेत्री रेखा भी थी और बेशक फिल्म में रेखा लीड रोल में नजर आई थी परंतु  सोनू वालिया को भी इस फिल्म के बदौलत इंडस्ट्री में एक अलग पहचान मिली और उन्हें इस फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग अभिनेत्री फिल्म फेयर अवार्ड से सम्मानित भी किया गया|

ब्री ग्रेड फिल्मों में किया काम

सोनू वालिया ने साल 1988 में रिलीज़ हुई फ़िल्म आकर्षण में काफी ज्यादा बोल्ड सीन दिए थे हालांकि इसके बावजूद भी उन्हें कुछ खास लोकप्रियता हासिल नहीं हुई और धीरे-धीरे सोनू वालिया को फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया| इसके बाद सोनू ने बी ग्रेड फिल्मों में भी काम करने के लिए तैयार हो गई और उन्होंने कुछ बी ग्रेड फिल्मों में काम किया जिसके चलते सोनू वालिया की छवि खराब हो गई और उन्हें काफी ज्यादा आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था|

टीवी शोज में भी किया काम

सोनू वालिया ने अपने करियर में दिल आशना है, खेल, स्वर्ग जैसा घर, आरक्षण, अपना देश पराए लोग, तूफान और तहलका जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है| वही सोनू वालिया को बॉलीवुड अभिनेत्री परवीन बॉबी की हमशक्ल भी बताया जाता था और उनकी तुलना परवीन बॉबी से की जाती थी| बता दे फिल्मों के अलावा सोनू वालिया ने कई टीवी सीरियल में भी काम किया है जिसमे ‘महाभारत’ और ‘बेताल पच्चीसी’ जैसे शो का नाम शामिल है|

बात करें सोनू वालिया के पर्सनल लाइफ की तो इन्होंने साल 1995 में एनआरआई बिजनेसमैन सूर्य प्रकाश के साथ शादी रचा ली थी और वही शादी के कुछ सालों बाद ही सोनू वालिया के पति सूर्य प्रकाश इस दुनिया को अलविदा कह गए थे और वही पति के गुजर जाने के बाद सोनू वालिया की याददाश्त चली गई थी| बना दे सोनू वालिया ने कुछ सालों बाद फिल्म प्रोड्यूसर प्रताप सिंह के साथ दूसरी शादी रचा कर अमेरिका शिफ्ट हो गई |

By Anisha