भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बेहद शानदार बल्लेबाज़ सौरव गांगुली नें बीती 8 जुलाजुलाई की तारिख को अपना 49वा जन्मदिन सेलिब्रेट किया| सौरव की कहें तो ये पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में जन्मे थे| सौरव गांगुली नें अपने दमदार खेल प्रदर्शन के दम पर अपना एक तगड़ा फैनबेस तैयार कर लिया है और आज भले ही बीते एक लम्बे वक्त से सन्यास लेकर ये खेल जगत से दूर हो चुके है पर अगर बात करें इनके चाहने वालों की तो आज भी उनकी गिनती लाखों में देखने को मिलती है|

अब सौरव अपने परिवार के साथ कोलकाता में ही रहते हैं और अगर इनके परिवार की कहें तो आज इनका परिवार भी कोलकाता के कुछ सबसे रईस और प्रतिष्ठित परिवारों में शामिल है| ऐसे में इसी बात से अंदाज़ा लगाया जा सकता है के जिस आशियाने में ये रहते हैं वह कितना भव्य और आलिशान होगा| ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट के जरिये हम आपको सौरव गांगुली के इसी महलों जैसे आलिशान बंगले की कुछ तस्वीरें दिखाने जा रहे है|

बता दें के इनका यह आलिशान बंगला पूरे 65 सालों पुराना है जिसमे कुल 48 कमरे मौजूद है| सौरव गांगुली के पिता की बात करें तो इनका नाम चंडीदास गांगुली था जो के कोलकाता के जाने मान प्रिंटिंग बिजनेसमैन थे| और ऐसे में बीते एक लम्बे वक्त से इनका परिवार कोलकाता के रईस और प्रतिष्ठित परिवारों में दर्ज रहा है| साथ ही बताते चले के सौरव गांगुली वर्तमान समय में BCCI के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत है|

कोलकाता के बेहाला में बनी सौरव गांगुली की हवेली बीरेन रॉय रोड पर  बनी हुई है जिसकी भव्यता और ख़ूबसूरती देखते ही बनती है| इनकी यह कोठी एक चार मंजिला ईमारत के रूप में डिजाईन की गयी है जिसमे कुल 48 कमरें मौजूद है|

इनके इस बंगले के अंदर से बाहर तक लगभग हर हिस्से में बंगाली संस्कृति की झलक देखने को मिलती है|

जानकारी के लिए बता दें के सौरव गांगुली का पूरा बचपन यही पर बीता है और अब भी पत्नी डोना, बेटी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ ये अपने इसी बंगले में रहते है| घर के इंटीरियर्स की बात करें तो इसमें घर का लिविंग रूम सबसे आगे आता है|

इनके लिविंग एरिया में एक बड़ा सा टीवी लगा हुआ है और इसे घर के काफी बड़े हिस्से में बनाया गया है| इस सब के अतिरिक्त घर में एक बड़ा सा जिम और एक क्रिकेट पिच भी बना हुआ है| साथ ही घर के एक कमरे में इन्होने अपने क्रिकेट करियर के दौराम मिली तमाम ट्रोफीज को संजो कर रखा है|

बता दे के सौरव की माँ का पसंदीदा रंग सफेद है और इसी कारण घर की दीवारों के रंग से लेकर सोफे, टेबल और पर्दों तक सभी के रंग सफेद ही देखने को मिलते है|इसके अलावा घर में एक खूबसूरत गार्डन एरिया भी मौजूद है जहाँ कई बार सौरव को योग और मैडिटेशन करते देखा जाता है|

बता दें के सौरव गांगुली नें अपने शानदार खेल प्रदर्शन से काफी दौलत और शोहरत हासिल की थी और आज इनकी कुल संपत्ति भी करोड़ो में बताई जाती है|

By Anisha