भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रह चुके शानदार खिलाड़ी सौरव गांगुली का नाम आज भी देश के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ियों में शामिल किया जाता है| सौरव गांगुली ने आज देश में अपना एक बहुत ही बड़ा फैन बेस बना लिया है और अपने फैंस के बीच इन्हें दादा के नाम से जाना जाता है| सौरव गांगुली ने आज इस कदर प्रसिद्धि हासिल कर ली है के आज देश के बच्चे भी इन्हें जानते हैं| और साथ ही प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी इन अक्सर खबरों और सुर्खियों में देखा जाता है|

ऐसे में अपनी आज किस पोस्ट के जरिए हम आपको सौरव गांगुली की असल जिंदगी से जुड़ी एक ऐसी ही बात से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसे आप शायद ही जानते होंगे| दरअसल यह किस्सा सौरव गांगुली की लव लाइफ से जुड़ा हुआ है और इसी वजह से इसकी जानकारी भी कमी लोगों को ही है|

बात करें अगर सौरव गांगुली के शुरुआती दिनों की तो इन्होंने एक वक्त अपने घर पर यह बात कही थी कि उन्होंने डोना रॉय के साथ शादी कर ली है| पर असल में सौरव गांगुली ने एक नहीं बल्कि दो बार यह किया था| जानकारी के लिए बता दें के डोना राय और सौरव गांगुली एक दूसरे के पड़ोसी हुआ करते थे और बचपन से ही इन दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती थी|

एक दूसरे के साथ ही खेलते कूदते इन्होंने अपना बचपन बिताया और कब वक्त के साथ इन दोनों के बीच की यह दोस्ती प्यार में बदल गई उसका अंदाजा मैं खुद भी नहीं लगा| और क्योंकि इन दोनों का घर भी एक दूसरे के घर से बेहद करीब था इसलिए उनके पारिवारिक रिश्ते भी काफी अच्छे थे| लेकिन बाद में ना जाने कैसे इन दोनों परिवारों के बीच विवादों की स्थिति बन गई और कहीं ना कहीं उनके रिश्ते पर भी इस सब का असर पड़ा|

लेकिन उस वक्त तक इन दोनों का रिश्ता काफी मजबूत हो चुका था और इसी कारण परिवारों की ना मंजूरी के बावजूद भी यह दोनों एक दूसरे से मिला करते थे| डोना डांस की शौकीन थी और सौरव गांगुली भी उन दिनों उनके डांस के फैन हुआ करते थे| वहीं दूसरी तरफ डोना ग्राउंड जाकर सौरव का मैच भी देखा करती थी| ऐसे में अगर देखा जाए तो यह दोनों ही एक दूसरे को काफी सपोर्ट किया करते थे और इसी वजह से इनका रिश्ता वक्त के साथ और गहरा हो गया|

इस सब के बाद आखिरकार साल 1996 में जब सौरव गांगुली इंग्लैंड दौरे से लौटे तो डोना और सौरभ ने यह निर्णय ले लिया था कि वह शादी के बंधन में बनने वाले हैं| और ऐसे में इंग्लैंड से लौटकर डोना के साथ सौरव गांगुली कोर्ट में पहुंचे| पर क्योंकि उन दिनों सौरव गांगुली काफी अधिक खबरों और सुर्खियों में रहते थे इसलिए इनके पीछे काफी सारी मीडिया थी और ऐसे में बिना शादी के ही इन्हें लौटना पड़ा|

इस सब के बाद तंग आकर रजिस्ट्रार को ही सौरव गांगुली ने अपने घर बुला लिया और 23 की उम्र में शादी कर ली| और फिर साल 1997 की 21 फरवरी की तारीख को पूरे रीति-रिवाजों के साथ इन दोनों की शादी संपन्न हुई|

By Anisha