साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अभिनेता ममोटी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है| ममोटी की बात करें तो, अपने फिल्मी कैरियर में उन्होंने कई एक से बढ़कर एक शानदार फिल्मों में काम किया है और खासतौर पर इन्हें मलयालम फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए गजब की लोकप्रियता हासिल है| अगर बीते शनिवार के दिन की बात करें तो, अभिनेता को लेकर ऐसी खबरें सामने आई थी कि वह कोविड-19 पॉजिटिव आए थे, जिस वजह से इन दिनों अभिनेता काफी सुर्खियों में बने हुए हैं|

अगर ममोटी के फिल्मी कैरियर की, तो उन्होंने अपने कैरियर में लगभग 380 से अधिक फिल्मों में काम किया है और गजब की दौलत और शोहरत भी हासिल की है, जिस वजह से आज उन्हें दक्षिणी भारत का अंबानी भी कहा जाता है|

खास बात यह है कि ममोटी एक अभिनेता होने के साथ-साथ एक लॉयर के रूप में भी अपनी पहचान रखते हैं, जो अपने शुरुआती दिनों में अभिनय की दुनिया में नहीं बल्कि वकालत में अपना कैरियर बनाना चाहते थे जिस वजह से उन्होंने एनार्कुलम लॉ कॉलेज से अपनी एलएलबी की पढ़ाई पूरी की थी| पर बाद में अभिनय के क्षेत्र में अपनी अधिक रूचि देखते हुए, उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा|

अपने प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ ममोटी अपनी लग्जरियस लाइफ़स्टाइल को लेकर भी अक्सर खबरों सुर्खियों में छाए रहते हैं| कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, ऐसा बताया जाता है कि अभिनेता तकरीबन 210 करोड़ रुपयों की संपत्ति के मालिक हैं, और असल जिंदगी में वह गाड़ियों के भी बेहद शौकीन हैं| उन्हें लेकर ऐसा भी कहा जाता है कि, साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पैसे पहले सुपरस्टार अभिनेता हैं जिन्होंने ऑडी कार खरीदी थी|

ममोटी आज अपने एक्टिंग कैरियर के दम पर गजब की लोकप्रियता हासिल कर चुके हैं, और इसी वजह से वह कई बड़े ब्रांड्स के ब्रांड एंबेसडर भी हैं और ऐसे में उन ब्रांड के प्रमोशन से भी अभिनेता अच्छी खासी कमाई करते हैं| वर्तमान समय में ममोटी, एक बेहद ही लग्जरियस और आलीशान बंगले में रहते हैं, जिसकी कीमत पांच करोड़ों से भी अधिक बताई जाती है| इसके अलावा इनकी संपत्ति में आयशर कंपनी की 1 कैरावन भी शामिल है, जिसे इन्होंने अपने मुताबिक मॉडिफाई भी करा रखा है|

दिलचस्प बात यह है कि ममोटी के पास, 20-30 गाड़ियां नहीं बल्कि कुल 369 गाड़ियों का एक बेहतरीन कलेक्शन मौजूद है, जिनमें कई एक से बढ़कर एक शानदार गाड़ियां शामिल हैं| और इससे भी खास बात यह है कि अपनी अधिकतर गाड़ियों का नंबर भी इन्होंने 369 रखा है| इससे आप खुद ही इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि अभिनेता गाड़ियों के कितने शौकीन हैं|

अभिनय के साथ-साथ साल 2000 में ममोटी ने प्रोडक्शन की दुनिया में भी कदम रखा था, और लगभग 2 सालों तक प्रसारित हुए धारावाहिक ज्वालयय का प्रोडक्शन भी इन्होंने किया था| जानकारी के लिए बता दें, उनके प्रोडक्शन हाउस का नाम मेगाबाइट्स है|अंत में अगर इनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो, उन्होंने साल 1979 में सुलफत के साथ शादी रचाई थी और अब अभिनेता अपनी शादी से कुल 2 बच्चों के पिता भी बन चुके हैं, जिनके नाम दुलारे सलमान , कुट्टी सुरुमी हैं|

By Akash