बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर और अभिनेत्री श्रीदेवी की जोड़ी हमारे हिंदी फिल्म जगत की टॉप जोड़ियां में शामिल रही है जिन्हें एक साथ कई एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों में देखा गया है| ऐसे मैं अपनी आज की इस पोस्ट में हम इसी जोड़ी की एक फिल्म के बारे में आपको एक ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं जिसके बारे में आपको शायद ही पहले से पता होगा| यह फिल्म कोई और नहीं बल्कि अनिल कपूर और श्रीदेवी की फिल्म लाडला थी जिसमें शूटिंग के दौरान श्रीदेवी के साथ कई अजीब चीजें हुई थी…

दिव्या 80 प्रतिशत शूटिंग कर चुकी थीं

फिल्म की शूटिंग के दौरान कुछ ऐसी अजीबोगरीब चीजें हुई थी जिसके बाद श्रीदेवी के साथ-साथ सेट पर मौजूद अन्य सभी लोग भी डरने लगे थे| ऐसा इसलिए क्योंकि इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस दिव्या भारती को कास्ट किया गया था, जिन्होंने फिल्म की लगभग 80% शूटिंग खत्म कर ली थी| लेकिन इसी बीच अचानक एक दुर्घटना में दिव्या भारती हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह गई| ऐसे में इस अधूरी फिल्म को पूरा करने के लिए फिल्म मेकर्स ने लगभग 6 महीने बाद दोबारा से फिल्म की शूटिंग शुरू की और दिव्या भारती ने जिस किरदार को निभाया था, उस किरदार के लिए फिल्म मेकर्स है श्रीदेवी को चुन लिया|

ऐसे में श्रीदेवी नहीं उस फिल्म को सफल बनाने के लिए जान लगा दी पर इसके बावजूद कई बार श्रीदेवी डायलॉग्स के बीच बार-बार अटक जाती थी| पर ऐसा होता भी उन डायलॉग्स पर था, जिनमें कई बार दिव्या भारती भी अटक जाती थी|

डायलॉग्स पर बार-बार अटकना

क्योंकि श्रीदेवी बार-बार कुछ ऐसे ही डायलॉग पर अटकती थी, जहां पर दिव्या भारती अटक जाया करती थी| ऐसे में इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर लोग काफी डरे सहमे हुए थे और वहां पर काफी डर और खौफ का माहौल था| ऐसे में अभिनेता शक्ति कपूर के कहे जाने पर सेट पर गायत्री मंत्र का जाप और पूजा पाठ कराया गया था, और इस सब के बाद जाकर दोबारा जब फिल्म की शूटिंग शुरू हुई, श्रीदेवी अपने डायलॉग्स को बोल पाई|

इस फिल्म की बात करें तो, उस जमाने में इस फिल्म ने तकरीबन 12 करोड़ों की कमाई की थी| और इस फिल्म की बात करें तो इसमें श्रीदेवी और अनिल कपूर के अलावा शक्ति कपूर, अनुपम खेर, फरीदा जलाल रवीना टंडन जैसे कई सितारे नजर आए थे| साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस फिल्म का निर्देशन बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर राज कंवर द्वारा किया गया था|

दिव्या ने की 3 साल में 20 फिल्में

दिव्या भारती की बात करें तो, अन्य बॉलीवुड अभिनेत्रियों के मुकाबले उनका फिल्मी कैरियर काफी छोटा रहा था| पर अपने इसी छोटे से कैरियर में दिव्या भारती ने कई एक से बढ़कर एक शानदार फिल्मों में काम किया था| दिव्या भारती का फिल्मी कैरियर लगभग 3 सालों तक चला था जिसमें इन्होंने तकरीबन 14 हिंदी फिल्मों में काम किया था, और इसके अलावा दिव्या भारती लगभग 6 साउथ इंडियन फिल्मों में नजर आई थी| और इनके कैरियर की अधिकतर फ़िल्में सफल रही थी|

By Akash