अपने लाखों फैंस के बीच किंग खान के नाम से अपनी पहचान रखने वाले बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अभिनेता शाहरुख खान आज अपने बेहतरीन लुक्स और दमदार अभिनय से करोड़ों फैंस के बीच खुद की एक खास पहचान बना चुके हैं, इस वजह से आज हमारे देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी शाहरुख खान के चाहने वाले मौजूद हैं और ऐसे में किसी ना किसी वजह से शाहरुख खान अक्सर खबरों और सुर्खियों में बने रहते हैं और इतना ही नहीं बल्कि उनके साथ-साथ उनके परिवार के सदस्यों को भी अक्सर चर्चाओं का विषय बनते हुए देखा जाता है|

शाहरुख खान की बात करें तो, आज अभिनेता की सोशल मीडिया पर भी काफी जबरदस्त फैन फॉलोइंग मौजूद है और क्योंकि शाहरुख खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहते हैं और उन्हें सोशल मीडिया के जरिए ही अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियोज सहित अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी अपडेट्स को भी शेयर करते हुए देखा जाता है|

ऐसे में अब एक बार फिर से अपनी शेयर की गई एक पोस्ट को लेकर शाहरुख खान सोशल मीडिया और इंटरनेट पर एक ट्रेंडिंग टॉपिक बने हुए हैं, जिसके बारे में आपने आज के इस पोस्ट में हम बात करने जा रहे हैं…

दरअसल, शाहरुख खान द्वारा शेयर की गई यह पोस्ट उनसे नहीं बल्कि उनके सबसे छोटे बेटे अबराम खान से जुड़ी हुई है, जो उम्र में भले ही अभी काफी छोटे हैं| लेकिन, इसके बावजूद भी आज वह अभिनेता के फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं और इसी वजह से वह अक्सर मीडिया और लाइमलाइट में भी बने रहते हैं|

सबसे पहले हम आपको बता दें कि अभिनेता शाहरुख खान के एक फैन ने सोशल मीडिया पर हुए एक क्यूएनए सेशन के दौरान उनसे उनके सबसे छोटे बेटे अबराम खान के नाम को लेकर सवाल किया था, जिसमें अभिनेता के फैन ने लिखा था कि-’उन्हें भी पता है कि यह एक स्टूपिड क्वेश्चन है, पर वह ऐसा जानना चाहते हैं कि शाहरुख खान ने अपने बेटे अबराम खान के नाम में ‘R’ लेटर कैपिटल क्यों रखा है और शाहरुख खान अपने बेटे का नाम ‘AbRam’ क्यों रखा है?’

ऐसे में शाहरुख खान ने अपने फैन्स के इस सवाल पर एक काफी फनी सा जवाब दिया है, जिसमें अभिनेता लिखते हैं-’बस उसी वजह से, जिस वजह से ‘Rhythm’ हमेशा इसी तरह लिखा जाता है…’

हालांकि, अभिनेता शाहरुख खान ने इसके अलावा अपने बेटे के नाम में लेटर ‘R’ को कैपिटल रखने का एक और रीजन भी दिया है, जिसमें शाहरुख खान ने बताया है कि उनकी फैमिली एक हिंदू मुस्लिम फैमिली है, जहां वह एक मुस्लिम और उनकी पत्नी गौरी एक हिंदू परिवार से ताल्लुक रखती हैं| ऐसे में जब वह अपने बेटे अबराम का नाम अंग्रेजी में ‘AbRam’ लिखते हैं तो यह बहुत अच्छा लगता है कि इसमें हिन्दू गॉड ‘Ram’ (भगवान राम) का नाम भी आ जाता है|

ऐसे में अब अभिनेता शाहरुख खान के इस जवाब ने उनके मुस्लिम फैंस के साथ-साथ तमाम हिंदू फैंस के दिलों को भी जीत लिया है और इसी कारण अब तमाम सोशल मीडिया यूजर्स उनके इस बेहतरीन जवाब की ढेरों तारीफें करते हुए नजर आ रहे हैं|

By Akash