अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले कुछ ऐसे जाने-माने और मशहूर सितारों से मिलाने जा रहे हैं, जो असल जिंदगी में देवभूमि उत्तराखंड से ताल्लुक रखते हैं…

हिमानी शिवपुरी

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ टीवी इंडस्ट्री में भी अपनी खूबसूरती और बेहतरीन एक्टिंग की बदौलत खूब सफलता और लोकप्रियता हासिल कर चुकी एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी असल जिंदगी में उत्तराखंड के देहरादून में जन्मी है| हिमानी शिवपुरी की कैरियर में दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे, परदेस, कोयला और कुछ कुछ होता है जैसे ही शानदार बॉलीवुड फिल्में शामिल हैं|

उर्वशी रौतेला

बॉलीवुड की बेहद बोल्ड और खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शामिल एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भी उत्तराखंड में ही जन्मी है| उर्वशी रौतेला की बात करें तो, उत्तराखंड के कोटद्वार में उनका जन्म हुआ था, जिन्होंने बॉलीवुड में फिल्म सिंह साहब द ग्रेट से डेब्यू किया था|

प्रसून जोशी

एक फेमस गीतकार और स्क्रीन्राइटर के रूप में अपनी पहचान रखने वाले प्रसून जोशी का जन्म अल्मोड़ा में हुआ था, जो कि उत्तराखंड का ही एक शहर है| और उनके बचपन के दिन उत्तराखंड के अल्मोड़ा, रामपुर और देहरादून जैसे शहरों में बीते हैं|

दीपक डोबरियाल

बॉलीवुड की तनु वेड्स मनु और हिंदी मीडियम जैसी शानदार फिल्मों में सपोर्टिव रोज में नजर आए अभिनेता दीपक डोबरियाल भी मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले हैं, जिनका जन्म पौड़ी गढ़वाल जिले के सतपुली गांव में हुआ था|

नेहा कक्कड़

बॉलीवुड की बेहद मशहूर और खूबसूरत सिंगिंग सेंसेशन नेहा कक्कड़ का जन्म भी उत्तराखंड के ऋषिकेश में हुआ था, बात के दम पर जो आज अपनी बेहतरीन और सुरीली आवाज के दम पर गजब की सफलता और लोकप्रियता हासिल कर चुकी हैं|

अर्चना पूरन सिंह

टीवी के बेहद पॉपुलर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में अपने जोरदार ठहाकों की वजह से मशहूर हुई शो की जज अर्चना पूरन सिंह भी उत्तराखंड से ताल्लुक रखते हैं| अर्चना का जन्म देहरादून में रहने वाले पंजाबी परिवार में हुआ था|

टॉम ऑल्टर

एक बॉलीवुड अभिनेता होने के साथ-साथ एक थिएटर आर्टिस्ट के रूप में भी अपनी एक खास पहचान रखने वाले टॉम अल्टर एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया का एक जाना माना नाम है| टॉम ऑल्टर की बात करें तो, इनका जन्म उत्तराखंड के मसूरी में हुआ था|

राघव जुयाल

एक फेमस अभिनेता होने के साथ-साथ एक बेहतरीन डांसर के रूप में भी अपनी पहचान रखने वाले राघव जुयाल खास तौर पर अपने स्लो डांस मूव्स की वजह से काफी पॉपुलर हुए हैं, जो कि असल जिंदगी में उत्तराखंड के देहरादून से ताल्लुक रखते हैं|

निर्मल पांडेय

‘बैंडिट क्वीन’, ‘गॉडमदर’ और ‘ट्रेन टू पाकिस्तान’ जैसी शानदार फिल्मों में नजर आ चुके अभिनेता निर्मल पांडे का जन्म उत्तराखंड के नैनीताल में हुआ था, जब आज एक्टिंग की दुनिया का एक जाना माना नाम बन चुके हैं|

हेमंत पांडे

इस लिस्ट में आखरी नाम टीवी इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर और एक थिएटर आर्टिस्ट हेमंत पांडे का है, जो टीवी पर प्रसारित होने वाले लोकप्रिय शो ऑफिस ऑफिस में पांडे जी का किरदार निभाने के बाद काफी पॉपुलर हुए थे| हेमंत पांडे की बात करें तो, उनका जन्म उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में हुआ था|

 

By Akash