यह बात वाकई सच ही कही गई है कि इंसान की जिंदगी का कोई भरोसा नहीं होता है| फिर चाहे कोई इंसान हमारी आपकी तरह एक आम आदमी हो या फिर कोई जानी-मानी शख्सियत, उसके लिए जितने दिन लिखे होते हैं उसे उतने ही जीने का मौका मिलता है| ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट में हम आपको एक्टिंग की दुनिया से जुड़े कुछ ऐसे ही मशहूर सितारों से मिलाने जा रहे हैं जो कहीं जाने के लिए सफर पर निकले थे पर उनके लिए वह सफर अंतिम सफर बन गया और सफर के दौरान हुई दुर्घटना में हमेशा के लिए ये दुनिया को अलविदा कह गये…

इंदर ठाकुर

बॉलीवुड फिल्म  ‘नदिया के पार’ में नजर आये अभिनेता इंदर ठाकुर महज़ 35 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गये थे| इंदर की बात करें तो ये 23 जून, 1985 को एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्रा कर रहे थे और इसी दौरान हुए विमान धमाके में अभिनेता हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह गये|

सौंदर्या

बॉलीवुड की कुछ सबसे लोकप्रिय फिल्मों में शामिल फिल्म सूर्यवंशम में हीरा ठाकुर की पत्नी का लीड रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस सौंदर्य चॉपर क्रैश होने की वजह से हमेशा के लिए दुनिया से अलविदा कह गई| बता दे 17 अप्रैल, 2004 को सौंदर्या के साथ यह हादसा हुआ था और उन दिनों एक्ट्रेस 7 महीनो से प्रेग्नेंट भी थी|

तरुणी सचदेव

फिल्म पा में अमिताभ बच्चन के बचपन की दोस्ती किरदार को निभाने वाली चाइल्ड आर्टिस्ट तरुणी सचदेव सिर्फ़ 14 साल की उम्र मे हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह गईं| बता दे, 14 मई 2012 को उनके साथ यह हादसा हुआ था|

जसपाल भट्टी

अपनी दमदार कॉमेडी के दम पर पद्मभूषण पुरस्कार अपने नाम कर चुके मशहूर कॉमेडियन जसपाल भट्टी की मृत्यु एक सड़क हादसे के दौरान हुई थी| 25 अक्टूबर 2012 को एक कार दुर्घटना के दौरान जसपाल भट्टी 57 साल की उम्र में इस दुनिया से चले गए|

सोनिका चौहान

सोनिका चौहान एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक होस्ट और मॉडल के रूप में भी अपनी पहचान रखती थी| हालांकि 29 अप्रैल 2017 को हुए एक कार एक्सीडेंट के दौरान हमेशा के लिए एक्ट्रेस इस दुनिया से विदा ले गयी| उन दिनों एक्ट्रेस की उम्र सिर्फ 27 साल थी|

रेखा सिंधु

5 मई 2017 को हुए एक कार एक्सीडेंट के दौरान कन्नड़ एक्ट्रेस रेखा सिंधु ने अपनी जान गंवाई थी| बता दे, यह हादसा वेल्लोर स्थित नंद्रामल्ली के पास हुआ था जिसमे तीन अन्य लोगों की भी जान गई थी|

गगन कांग और अर्जित लावनिया

मुंबई के पास गुजरात के उमरगांव से लौटते हुए गगन काम और अर्जित लावनिया 19 अगस्त, 2017 को हमेशा के लिए इस दुनिया से विदा ले गये| जानकारी के लिए बता दें टीवी सीरियल महाकाली में इन्होने भगवान इंद्र के किरदार को निभाया था|

भूपति भारत राज

साउथ सिनेमा के मशहूर अभिनेता रवि तेजा के भाई भूपति भारत राज ने कार एक्सीडेंट के दौरान जून 2017 में अपनी जान गवाई थी| बता दे भूपति भारत राज की ऑन द स्पॉट ही मौत हो गई थी|

By Anisha