देश भर में कोरोना महामारी एक बार फिर से हाहाकार मचाये हुए है और इस महामारी के चपेट में आकर न जाने कितने लोग रोजाना दम तोड़ रहे है और हर तरफ अफरातफरी मची हुई है और जो लोग   कमाई के लिए अपना घर छोड़कर शहर आये थे वो फिर से वापिस अपने  घरों को जाने के लिए रेलवे स्टेशन में भीड़ लगाये हुए है क्योंकि कोरोना महामारी को देखने हुए सभी कल कारखाने बंद  किये जा रहे है और एक बार फिर से साल 2020 वाले हालात बनते जा रहे है और  इस महामारी की वजह से जहाँ पिछले साल न जाने कितनी जिंदगियां तबाह हो गयी थी ,कितने लोग बेरोजगार हो गये थे  और अभी जिंदगी पटरी पर आई भी न थी की एक बार फिर से कोरोना लोगो पर कहर बनकर बरस रहा है और हर दिन सैकड़ों जिंदगियां दम तोड़ रही है |

बता दे  पिछले साल 2020 में कोरोना महामारी की वजह से बहुत से लोगो का रोजगार छिन गया था और इसका असर  हमारे बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों पर भी पड़ा था और बहुत से सितारे इस महामारी की वजह से मुंबई छोड़कर अपने घर वापिस चले गये थे |

और आज हम आपको फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े एक शख्स के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने बतौर कैमरा पर्सन बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों के साथ काम किया है  जिनमे हमारे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, वरूण धवन, आलिया भट्ट जैसे बड़े कलाकारों  के नाम भी शामिल है |

बता दे इस  कैमरा पर्सन का नाम है सुचिस्मिता राउत्रे और सुचिस्मिता राउत्रे बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारों के साथ बतौर कैमरा  पर्सन  काम की है और वही पिछले साल कोरोना  महामारी के चलते सुचिस्मिता राउत्रे को काम मिलना बंद हो गया था जिस वजह से इनकी आर्थिक हालत बिगड़ने लगी और इनकी आर्थिक स्थिति  इस कदर डगमगा गयी की सुचिस्मिता राउत्रे को अपना गुजारा करने के लिए सड़क किनारे मोमोज बेचना पड़ रहा है और इन दिनों सुचिस्मिता राउत्रे की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है और इस तस्वीर में सुचिस्मिता राउत्रे मोमोज  के स्टाल में मोमोज बनाती हुई नजर आ रही है और उन्होंने मीडिया  के सामने  अपना दर्द भी बयाँ किया है |

मीडिया से हुई बातचीत में सुचिस्मिता राउत्रे ने बताया की देश में कोरोना जब नहीं आया था तब उनकी जिंदगी बहुत ही खुशहाल तरीके से  व्यतीत हो रही थी और सब कुछ बहुत बढ़िया चल रहा था पर जब पिछले साल देश में कोरोना की वजह से लॉकडाउन लगा तब से मेरी जिंदगी डगमगाने लगी और मुझे लम्बे समय से काम मिलना बंद हो गया |

जिसके बाद दिन पर दिन  मेरी और मेरे परिवार वालों की  आर्थिक हालत बिगड़ने लगी और कोरोना महामारी ने हमारे जिंदगी में ऐसा ब्रेक लगाया की हमे मोमोज बेचकर अपना गुजर बसर करना पड़ रहा है  और सुचिस्मिता राउत्रे ने बताया की उन्हें रोजाना 300 से 400 रुपये का मुनाफा हो जाता है और इसी से अब इनका घर चल रहा है |

बता दे सुचिस्मिता राउत्रे साल 2015 में मुंबई  आई थी और यहाँ पर इन्होने 6 साल तक बतौर असिस्टेंट कैमरा पर्सन के रूप में बॉलीवुड के कई दिग्गज हस्तियों के साथ काम की है पर कोरोना की वजह से इनका ये काम छुट गया और इन्हें  काम मिलना बंद हो गया |

और तब ये वापिस ओडिशा अपने गांव आ गयी  और यहाँ मोमोज बेचने का काम करती है |बता दे सुचिस्मिता राउत्रे के घर में इनकी माँ है और इनके पिता अब इस दुनिया में नहीं है और  पुरे घर की जिम्मेदारी सुचिस्मिता राउत्रे पर ही है और वो अपनी इस जिम्मेदारी को बखूबी निभा रही है |

By Anisha