14 जून, 1995 को पंजाब के चंडीगढ़ में रहने वाले चित्र परिवार में जन्म किरण खेर आज बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की एक बेहद मशहूर और जानी-मानी अभिनेत्री के रूप में अपनी पहचान रखते हैं, जिन्होंने बॉलीवुड की कई एक से बढ़कर एक शानदार और बेहतरीन फिल्मों में अहम योगदान दिया है और अपने फिल्मी कैरियर के दम पर इन्होंने लाखों दर्शकों के दिलों में खुद की खास पहचान बनाई है|

ऐसे में आज 14 जून. 2022 की तारीख अभिनेत्री अपना 70वा जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं, और ऐसे में इस खास मौके पर हम आपको एक्ट्रेस किरण खेर की प्रोफेशनल और उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं, जिनकी आपको शायद ही जानकारी होगी…

अगर किरण खेर के परिवार की बात करें तो, एक्ट्रेस के परिवार में उनके साथ साथ दो बहनों और एक भाई का नाम शामिल है| इनकी बहन का नाम कंवल कौर है और वह एक अर्जुन अवॉर्ड विनर बैडमिंटन खिलाड़ी हैं| और इनकी दूसरी बहन का नाम शरणजीत कौर संधू है| दोनों बहनों के बाद अगर भाई की बात करें तो. साल 2003 में हुए हादसे के दौरान उनका भाई हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गया|

अब अगर किरण खेर के बॉलीवुड कैरियर की बात करें तो, इन्हें फिल्मी दुनिया में लाने का श्रेय बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुनील दत्त को जाता है, जिसका जिक्र सुनील दत्त ने आज से तकरीबन 18 साल पहले एक टीवी शो के दौरान किया था|

दरअसल, अभिनेता सुनील दत्त ‘जीना इसी का नाम है’ नाम के एक टीवी शो में शामिल हुए थे और उन्होंने वहीं पर बताया था कि जब पहली बार उन्होंने अपनी पत्नी नरगिस दत्त और किरण खेर की तस्वीर देखी थी, तो वह हैरान हो गए थे और उन्होंने कहा था कि यह लड़की कुछ ना कुछ जरूर करेगी| इसे फिल्मों में लाना चाहिए|

इस सबके कुछ सालों बाद जब किरण खेर भी इसी शो का हिस्सा बनी थी, तो उन्हें सुनील दत्त द्वारा कही गई बातों की एक वीडियो क्लिप दिखाई गई थी| कुछ वीडियो क्लिप में सुनील दत्त ऐसा कहते हुए नजर आए थे कि उन्हें याद होगा जब पहली बार वह उन्हें मुंबई लाए थे| और उन्होंने और उनकी पत्नी ने किरण की फोटोग्राफ देखी थी| सोचा था कि उस वक्त तू अपनी एक फिल्म बना रहे थे और उन्होंने सोचा था कि यह लड़की जरूर कुछ ना कुछ करेगी, तो क्यों ना ऐसी फिल्मों में लाए|

आगे सुनील दत्त ऐसा कहते हुए नजर आते हैं कि सबसे ज्यादा खुशी है कि आने के साथ-साथ उन्होंने काफी मेहनत भी की| उन्होंने कभी हार नहीं मानी क्योंकि फिल्म इंडस्ट्री में सफलता पाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है| अंत में सुनील दत्त कहते हैं कि उन्होंने जिस तरह अपनी मेहनत और लगन से फिल्मी दुनिया में यह मुकाम बनाया है, उसके लिए वह बधाई देते हैं|

जानकारी के लिए बता दें, वह फिल्म कुछ दिक्कतों की वजह से नहीं बन पाई और इसी वजह से किरण खेर ने साल 1973 में आई पंजाबी फिल्म ‘असर प्यार दा’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की|

By Anisha