बॉलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग और डायलॉग्स के लिए जाने जाने वाले अभिनेता सनी देओल आज इंडस्ट्री में काफी नाम कमा चुके हैं| आज सनी देओल भले ही कब्बे वक्त से पर्दे से दूर हैं पर अगर बात करें इनकी लोकप्रियता की तो आज भी ये अपने तमाम फैन्स के बीच काफी मशहूर है और साथ ही इन्हें एक्टिंग के साथ साथ राजनीती की दुनिया में भी बीते कुछ दिनों से अच्छी बढत हासिल करते देखा जा सकता है| पर आज की अपनी इस पोस्ट में हम आपको इनकी प्रोफेशनल लाइफ नही बल्कि इनकी पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ अहम बातें बताने जा रहे है|
सबसे पहले बात करें अगर इनके पिता धर्मेंद्र की तो हम आपको बता दें के इनके पिता धर्मेंद्र नें कुल दो शादियाँ की थी जिनमे पहली शादी इन्होने प्रकाश कौर संग की थी| बता दें के धर्मेंद्र नें अपनी यह पहली शादी महज़ 19 साल की उम्र में ही की थी| इस शादी से धर्मेंद्र के कुल बच्चे हैं जिनके नाम सनी देओल, बॉबी देओल, अजेता देओल और विजेता देओल है| इनके इन बच्चों में दो बेटे और दो बेटियाँ शामिल है|
इसके बाद धर्मेंद्र नें बॉलीवुड की ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी संग भी शादी रचाई थी| और इस शादी की पहली ख़ास बात तो यह रही के काफी अधिक उम्र में धर्मेंद्र नें दूसरी शादी का फैसला लिया था और साथ ही इस शादी के लिए धर्मेद्र को अपना धर्म तक बदलना पड़ा था| बता दें के इन दोनों की प्रेम कहाँ जितनी दिलचस्प है उतनी ही इनके रिश्ते के जुड़ने में दिक्कतें भी आई थी| बात करें अगर इन दोनों के शादी के दिन की तो धर्मेंद्र के घर पर इस शादी के वक्त काफी हंगामा हुआ था|
आज की कहे तो इन दोनों की शादी हुए काफी अधिक वक्त गुजर चूका है और इन दोनों की शादीशुदा जिंदगी भी अब पत्री पर लौट चुकी है| पर आज भी धर्मेंद्र के दोनों परिवारों के बीच दूरियां देखने को मिलती है| बात करें अगर धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश की तो अपने दोनों बेटो सनी और बॉबी देओल संग ये मुंबई में एक अलग घर में रहती है| वहीँ अगर बात करें हेमा मालिनी की तो शादी के इतने वक्त बाद भी आज तक हेमा प्रकाश कौर के घर नही गयी है|
हेमा मालिनी की बात करें तो धर्मेंद्र संग शादी करने के बाद ये भी दो बेटियों की माँ बनी थी जिनके नाम ईशा देओल और अहाना देओल है| और अगर बात करें स्निओ और बॉबी की तो अपनी इन दोनों बहनों संग ये दोनों भाई काफी अच बांड शेयर करते हैं| हालाँकि ये भाई बहन अलग अलग रहते हैं पर अपनी बहनों को ये काफी मानते है|
पर इस पूरे परिवार में उम्र के फासलें भी काफी अधिक देखने को मिलते हैं| एक तरफ जहाँ धर्मेंद्र और हेमा की उम्र में बड़ा अंतर है| वहीँ अगर बात करें धर्मेंद्र के बड़े बेटे सनी देओल की और दूसरी माँ हेमा मालिनी की उम्र में अंतर की तो हम आपको बता दें के इन दोनों की उम्र में महज़ 8 सालों का अंतर है|हेमा मालिनी की उम्र जहाँ 72साल है वहीँ सनी की बात करे तो इनकी उम्र अभी 64 साल है|