बॉलीवुड के बेहद मशहूर और जाने-माने अभिनेता सनी देओल आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है| हालांकि आज सनी देओल फिल्म जगत से दूर होकर राजनीति की दुनिया में पैर जमा चुके हैं लेकिन आज भी इनकी लोकप्रियता पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है| वहीं अगर गुजरे वक्त की बात करें तो सनी देओल अपने द्वार के ऐसे अभिनेता रहे हैं जिन्होंने बॉलीवुड की तीनों खान को अपने दमदार अभिनय के दम पर अकेले टक्कर दी है और अपनी काबिलियत को साबित किया है|

19 अक्टूबर 1956 को सनी देओल का जन्म हुआ था जिनका का असली नाम अजय सिंह देओल है| जानकारी के लिए बता दें, अपने फिल्मी करियर के दौरान सनी देओल ने दो राष्ट्रीय पुरस्कार हरदोई फिल्म फेयर पुरस्कार अपने नाम किए हैं फिल्म जगत में एक अभिनेता होने के साथ-साथ एक निर्माता-निर्देशक के रूप में भी ये अपनी पहचान रखते हैं|

सनी देओल का दौर

बात करें अगर सनी देओल के फिल्मी करियर की तो इन्होंने फिल्म बेताब के जरिए साल 1983 में अपने सफल डेब्यू किया था| और यहां दिलचस्प बात यह रही कि सनी देओल को इस पहली ही फिल्म के बाद सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार के लिए फिल्मफेयर में नामांकन भी मिला था| सनी देओल का फिल्मी करियर साल 1980 और 1990 के बीच चला इस दौरान अभिनेता ने कई एक से बढ़कर एक हिट और सुपरहिट फिल्में अपने नाम की|

इसके बाद साल 1990 में आई फिल्म घायल के लिए सनी देओल को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्म फेयर पुरस्कार हासिल हुआ और साथ ही राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार-विशेष जूरी पुरस्कार / विशेष उल्लेख (फीचर फिल्म) भी अपने नाम किया| इसके बाद फिल्म दामिनी के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला और सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का फिल्म फेयर पुरस्कार भी सनी देओल को हासिल हुआ|

इसके बाद साल 2001 में सनी देओल को फिल्म गदर: एक प्रेम कथा रिलीज हुई जो रिलीज के वक्त सबसे अधिक कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई जिसके बाद इस फिल्म के लिए भी सनी देओल को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए नामांकित किया गया| हालांकि लगभग एक दशक तक बॉलीवुड में फिल्में करने के बाद अब सनी देओल एक्टिंग की दुनिया को छोड़कर राजनीति में कदम रख चुके हैं|

एक सफल राजनीतिक जीवन

जानकारी के लिए बता दें, सनी देओल ने 23 अप्रैल, 2019 को भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की थी और गुरदासपुर निर्वाचन क्षेत्र के लिए उन्होंने अपना पहला लोकसभा चुनाव लड़ा था| इलेक्शन में सनी देओल ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से खड़े हुए सुनील जाखड़ के खिलाफ तकरीबन 80 हजार मतों के भारी अंतर से जीत हासिल की थी| गुजरे वक्त की कहे तो सनी देओल 2019 से ही अपने राजनीतिक कैरियर में लगे हुए हैं और यह कहना भी गलत नही होगा के सनी देओल नें राजनीती में भी बड़े शानदार तरीके से खुद को स्थापित किया है|

अगर बात करें आने वाले वक्त की तो सनी देओल अपनी अपकमिंग फिल्म अपने 2 के जरिये फिल्म जगत में कदम रखने वाले हैं| इनके फिल्म इसी साल दिवाली पर रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना की वजह से अब इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ गई है|

By Akash