खिलाड़ियों भारतीय क्रिकेट टीम के कोच सबसे मशहूर और उनका खिलाड़ियों में शामिल क्रिकेटर सुरेश रैना आज अपने दमदार खेल प्रदर्शन के दम पर लाखों दिलों में खुद की एक खास पहचान बना चुके हैं, और इसके साथ साथ सुरेश रैना ने अपने कैरियर की बदौलत गजब की दौलत और शोहरत भी हासिल की है|

सुरेश रैना की बात करें तो, बीते साल 2020 के अगस्त में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था, जिसके बाद से आज वह अपने पूरे परिवार के साथ गाजियाबाद में स्थित अपने बंगले पर रहते हैं| क्रिकेटर का यह बंगला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के पहुंच इलाकों में शामिल राजनगर में बना हुआ है, जो अंदर से लेकर बाहर तक बेहद भव्य और आलीशान है|

ऐसे मैं आज के अपनी इस पोस्ट के जरिए हम आपको सुरेश रैना के बंगले की कुछ ऐसी इनसाइड तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें देखने के बाद आप आसानी से इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि उनका यह बंगला अंदर से कितना लग्जरियस और आलीशान है|

सुरेश रैना के बंगले की बात करें तो, जिसमें लिविंग रूम, बड़े कमरे, डायनिंग एरिया कॉल ट्रेस एरिया से लेकर मॉड्यूलर किचन जैसी शानदार और लग्जरी सुविधाएं मौजूद हैं| इसके अलावा सुरेश रैना ने अपने बंगले में एक बड़ा सा लोन भी बनवा रखा है, जहां पर वह अक्षर वर्कआउट और एक्सरसाइज करते हैं|

अपने शानदार बंगले की इंटीरियर्स को सुरेश रैना ने काफी शानदार और मॉडर्न स्टाइल से डिजाइन कराया है, जिस वजह से इनका यह बंगला अंदर से काफी प्रीमियम लगता है|

इनके घर के लगभग सभी हिस्सों में वुडन फ्लोरिंग देखने को मिलती है, और इसके अलावा घर में लगे हुए फर्नीचर्स को भी काफी खूबसूरती से डिजाइन किया गया है|

और अगर इनके बेडरूम की बात करें तो, इसे इन्होंने इतने शानदार और खूबसूरत तरीके से डिजाइन किया है कि एक बार तो आप इनके इस बेडरूम को किसी फाइव स्टार होटल का रूम भी कह सकते हैं|

अपने इसी बंगले में सुरेश रैना ने एक थिएटर रूम भी बनवा रखा है, जहां पर इन्होंने ब्लू कलर के सोफे लगाए हैं| इसके अतिरिक्त इनके घर के लगभग सभी हिस्सों में डेकोरेशन के लिए खूबसूरत लाइट भी लगी हुई है, जो बंगले को एक अलग रॉयल लुक देती हैं|

इस सब के बाद अगर सुरेश रैना की मॉड्यूलर किचन की बात करें तो, इसे उन्होंने काफी मॉडल तरीके से डिजाइन कराया है, और इसके साथ साथ इन्होंने अपने किचन में लगभग सभी सुविधाओं का भी ख्याल रखा है|

अपने इस बंगले की बालकनी में सुरेश रैना ने सजावट के लिए कुछ छोटे पौधे लगा रखे हैं, और इसके साथ-साथ बाहरी हिस्से में सुरेश रैना ने कुछ आने वाले बड़े पेड़ भी लगाए हैं| उनके बंगले की पूरी बालकनी में ग्लास और स्टील की रेलिंग लगी हुई है|

आज सुरेश रैना इस बंगले में अपने माता पिता और पत्नी प्रियंका सहित अपने दोनों बच्चों ग्रेसिया और रिओ के साथ रहते हैं| कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, सुरेश रैना के इस भव्य आशियाने की कीमत तकरीबन 18 करोड़ रुपयों से भी अधिक बताई जाती है|

By Akash