बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत पिछले साल 14 जून 2020 को अपनी जीवनलीला समाप्त कर इस दुनिया से अलविदा कह गये थे और आज सुशांत सिंह राजपूत को गुजरे पूरे एक साल हो गये है पर आज भी इनके फैन्स सुशांत को भुला नहीं पाए है और उनके गुजर जाने के सदमे से बाहर नहीं आ पाए है |बता दे आज यानि की 14 जून 2021 को सुशांत सिंह राजपुर की पहली बरसी है और आज सुशांत सिंह राजपूत को सिर्फ उनका परिवार ही नहीं बल्कि पूरा देश याद कर रहा है क्योंकि सुशांत सिंह राजपूत थे ही कुछ ऐसे उनका अंदाज हर किसी से अलग था और वो अपनी बेहतरीन अभिनय का छाप हर किसी के दिल में छोड़ गये है |
आज सुशांत सिंह राजपूत हमारे बीच नहीं है पर उनकी कई सारी ऐसी यादे है जो कभी भुलाई नहीं जा सकती है और मासूम चेहरा उनके दिल में छिपे बच्चे की झलक दिखाने के लिए काफी थी और आज हम आपको सुशांत सिंह राजपूत की कुछ ऐसी तस्वीरे दिखाने जा रहे है जिसे देखकर आप ये अंदाजा लगा सकते है की सुशांत सिंह राजपूत कितने मासूम और कितने नेक दिल इन्सान थे और हमेशा खुशियाँ बांटते रहे |
बचपन में ही गाड़ी खरीदने का सपना –
सुशांत सिंह राजपूत एक्टिंग इंडस्ट्री में जो भी मुकाम हांसिल किये थे वो अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर किये थे और उनके सिर पर किसी भी गॉड फादर का हाँथ नहीं था पर सुशांत सिंह राजपूत सपने को हकीकत में बदलने की कला बखूबी जानते थे और इस वजह से उन्होंने अपने हर सपने को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत की और वो ख्वाब उन्होंने देखे थे उसे पूरा भी किया |बता दे सुशांत सिंह राजपूत बचपन में ही मासेराती (Maserati ) गाड़ी खरीदने का सपना देखे थे क्योंकि उनके पास इस गाड़ी की एक टॉय कार थी और जब सुशांत इस काबिल हुए की वो ये गाड़ी खरीद सकते है तब उन्होंने ये कार खरीद ली और इस कार को खरीदने के बाद जो ख़ुशी सुशांत को हुई थी वो उनके लिए दुनिया की सबसे बड़ी ख़ुशी थी |
दिल में छुपा था बच्चा –
सुशांत सिंह राजपूत का दिल भी एकदम बच्चो जैसा था और वो बहुत ही दयालु थे और बच्चों के साथ जब सुशांत सिंह राजपूत होते तब वो खुद भी पूरी तरह से बच्चा बन जाते थे और उनके साथ खेलते मस्ती करते और ये सब करके उन्हें बहुत ख़ुशी मिलती थी |
कुछ नया करने की चाह –
सुशांत सिंह राजपूत हमेशा कुछ नया करने की इच्छारखते थे और उनका मन एकदम बच्चों की तरह थे और अपने नए कारनामो को देखकर वो बेहद ही खुश हो जाया करते थे और जब पहली बार सुशांत प्लेन में हवाई सफर किये थे तब वो काफी ज्यादा खुश हुए थे |
डॉग फज के साथ दोस्ती का रिश्ता –
सुशांत सिंह राजपूत के बारे में हम सभी जानते है की वो एक एनिमल लवर थे और वो अपने पेट एनिमल्स से बेहद प्यार करते थे और आपको बता दे सुशांत सिंह राजपूत का एक पेट डॉग था जिसका नाम फज था और जब फज इस दुनिया को अलविदा कह गया तब सुशांत को इसका बहुत बड़ा झटका लगा था और वो अपना खाना पीना तक छोड़ दिए थे और ये इस बात का सुबूत है की सुशांत कितने नेक दिल इन्सान थे |
सपनों की थी लम्बी लिस्ट –
सुशांत सिंह राजपूत सपने को सच में बदलने में यकीन रखते थे और आपको बता दे सुशांत सिंह राजपूत ने एक ड्रीम लिस्ट भी बना कर रखी थी जिसमे उनके 50 ऐसे ड्रीम्स लिखे थे जिसे वो सच में बदलना चाहते थे और उन्ही सपनों में से एक था सुशांत सिंह राजपूत का डिज्नीलैंड विजिट करने का सपना और उन्होंने इस सपने को पूरा भी किया था और जब सुशांत पेरिस में डिज्नीलैंड पहुंचे थे तब वो काफी ज्यादा खुश हुए थे |