बीते 90 के दशक की बेहद मशहूर और जानी-मानी अभिनेत्रियों में शामिल रहे एक्ट्रेस तब्बू आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है| तब्बू की बात करें तो, उनके बॉलीवुड कैरियर में कई एक से बढ़कर एक शानदार और सक्सेसफुल फिल्में शामिल है, जिनकी बदौलत तब्बू अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी| हालांकि, तब्बू काफी लंबे वक्त से फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनाए हुए हैं, पर एक्ट्रेस आज भी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और इसके अलावा वह अक्सर खबरों और सुर्खियों में भी बनी रहती हैं|

पर अपनी आज की इस पोस्ट में हम तब्बू के बारे में नहीं बल्कि, उन्हीं की बहन फराह नाज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी बहन की तरह ही 80 और 90 के दशक में फिल्मी दुनिया में कदम रखा था, और एक वक्त उन्होंने फिल्मी दुनिया में काफी लोकप्रियता भी हासिल कर ली थी| लेकिन फराह नाज धीरे-धीरे ना केवल धीरे धीरे गुमनामी के अंधेरे में खो गए, बल्कि इसके साथ साथ इनका फिल्मी कैरियर भी फ्लॉप हो गया|

तब्बू की बहन फराह नाज ने साल 1985 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म फासले से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था, जिसमें इनके साथ सुनील दत्त और रेखा जैसे सितारे भी नजर आए थे| इस फिल्म के बाद फराहनाज को बॉलीवुड की काला बाजार, हलचल, मरते दम तक और नसीब अपना अपना जैसी शानदार और बेहतरीन फिल्मों में देखा गया, और इसी के साथ इनका फिल्मी कैरियर भी धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगा|

फराह नाज़ ने अपने फिल्मी कैरियर के पीठ पर आते-आते ही साल 1996 में बिंदु दारा सिंह संग शादी कर ली, और इसके बाद वह अपनी पर्सनल लाइफ में अधिकतम शुरू हो गई| इसी बीच में अपने पहले बेटे की मां भी बन गई, जिनका नाम फतेह रंधावा है| लेकिन, शादी के कुछ वक्त बाद फराह नाज़ और बिंदु दारा सिंह के रिश्तो में दूरियां आने लगे, आखिर शादी के तकरीबन 6 साल गुजर जाने के बाद इन दोनों ने आखिरकार तलाक का फैसला ले लिया|

पहली शादी टूटने के बाद 1 साल के अंदर अंदर यह फराह नाज़ का नाम सुमित सहगल के साथ जुड़ने लगा, जिसके बाद साल 2003 में उन्होंने सुमित सेहगल के साथ अपनी दूसरी शादी कर ली, जिनके साथ वो आज भी खुशहाल शादीशुदा जिंदगी बिता रही है|

लेकिन, असल जिंदगी में आये इतने सारे उतार-चढ़ाव की वजह से फराह नाज़ अपने फिल्मी कैरियर पर ध्यान नहीं दे पाई और इसी वजह से उनका फिल्मी कैरियर खत्म हीं हो गया| साथ ही फराह नाज का इस सब के बीच पब्लिकली नजर आना भी काफी कम हो गया और धीरे-धीरे वह गुमनाम हो गई| इस सब के बाद बीते साल 2019 में उन्हें एक मूवी स्क्रीनिंग के दौरान देखा गया था, जहां पर वह काफी बदले हुए लुक्स में नजर आई थी, और शायद पहली नजर में तो किसी का मने पहचानना भी मुश्किल होगा|

कुछ मीडिया रिपोर्ट की मानें तो वैसा भी बताया जाता है कि, फराह नाज़ अपने जमाने की एक काफी गुस्सैल स्वभाव वाली और कंट्रोवर्शियल एक्ट्रेस हुआ करती थी, जिनके कई किस्से सामने आ चुके हैं|

By Akash