आज की अपनी इस पोस्ट के जरिए हम आपको भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ ऐसे खिलाड़ियों से मिलाने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत और संघर्ष के दम पर आज सफलता और लोकप्रियता को हासिल किया है और अपने शुरुआती दिनों में इन क्रिकेटर्स ने काफी गरीबी भी देखी है…

रवींद्र जडेजा

हमारी भारतीय क्रिकेट टीम के बेहद शानदार और उम्दा ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा आज अपने दमदार खेल प्रदर्शन के दम पर टीमें खुद की एक खास जगह बना चुके हैं, और अपने कैरियर के दम पर गजब की दौलत और शोहरत को हासिल कर चुके हैं|

पर आपकी जानकारी के लिए बता दें, रविंद्र जडेजा का शुरुआती जीवन काफी गरीबी में गुजरा है, क्योंकि उनके पिता जहां एक सिक्योरिटी गार्ड हुआ करते थे, वहीं दूसरी तरफ उनकी मां एक नर्स की नौकरी करती थी और ऐसे में रहने के लिए भी उनके पास सिर्फ एक सरकारी क्वार्टर था|

एमएस धोनी

हमारी इस लिस्ट में शामिल अगला नाम क्रिकेट की दुनिया में एक अलग मुकाम को काम करने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रह चुके दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी का है, जो आज भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी एक खास पहचान बना चुके हैं|

लेकिन, अगर महेंद्र सिंह धोनी की बात करें तो, उनके पिता एक पिच क्यूरेटर के रूप में काम करते थे और अपने शुरुआती दिनों में धोनी ने एक टिकट कलेक्टर के रूप में भी काम किया है|

भुवनेश्वर कुमार

उत्तर प्रदेश जैसे राज्य से ताल्लुक रखने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार आज अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर उस मुकाम को हासिल कर चुके हैं, जिसे एक वक्त वह सिर्फ एक सपने के रूप में देखते थे|

इस बात की जानकारी खुद भुवनेश्वर कुमार ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान दी थी कि संघर्ष के दिनों में उनके पास क्रिकेट खेलने के लिए अच्छे जूते तक नहीं हुआ करते थे और अपने बचपन के दिनों को भी उन्होंने कहा कि गरीबी में गुजारा है|

उमेश यादव

आज भारतीय क्रिकेट टीम में एक तेज गेंदबाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके टीम के दमदार क्रिकेटर उमेश यादव भी कड़ी मेहनत और लगन के बाद इस मुकाम पर पहुंचे हैं कि उनके पास आज खूब सारी दौलत और शोहरत मौजूद है|

पर अगर शुरुआती दिनों की बात करें तो, उनका जन्म एक ऐसे परिवार में हुआ था, जहां पर उनके पिता एक कोयला कारखाना में काम किया करते थे और ऐसे में परिवार को सिर्फ सही भोजन उपलब्ध कराने के लिए भी उन्हें कड़ी मेहनत और मशक्कत करनी पड़ती थी|

हरभजन सिंह

हमारी इस लिस्ट में शामिल आखरी नाम भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन गेंदबाज हरभजन सिंह का है, जिन्होंने अपने दमदार खेल प्रदर्शन के दम पर एक जमाने में लाखों दिलों पर राज किया था और अपने कैरियर के दम पर खूब दौलत और शोहरत हासिल की थी|

पर यह बात आपको शायद ही पता होगी कि हरभजन सिंह का बचपन की काफी गरीबी के दिनों में गुजरा है, और परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए एक समय में तो उन्होंने ट्रक ड्राइवर बनने का फैसला ले लिया था| लेकिन, भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलने का जज्बा लेकर उन्होंने अपने सफर की शुरुआत की, और कड़ी मेहनत और संघर्ष के बाद उसे हासिल भी किया|

By Akash