कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचारों और प्रताड़ना पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स इन दिनों काफी खबरों और सुर्खियों में छाई हुई है| बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक विवेक अग्निहोत्री द्वारा इस फिल्म का निर्देशन किया गया है| यह फिल्म बीती 11 मार्च, 2022 की तारीख को रिलीज हुई थी, और रिलीज के बाद से ही इस फिल्म का एक बेहद ही शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है और अपने रिलीज के बेहद कम वक्त में ही इस फिल्म में करोड़ों की कमाई कर ली है|

इस फिल्म की बात करें तो, एक तरफ जहां दर्शकों के बीच इस फिल्म की स्टोरी लाइन की काफी तारीफें हो रही है, वहीं दूसरी तरफ इस फिल्म के किरदारों और उन्हें निभाने वाले कलाकारों के अभिनय की भी दर्शक जमकर तारीफे करते हुए नजर आ रहे हैं| ऐसे में अपनी आज की पोस्ट के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर इस फिल्म में नजर आया अभिनेता और अभिनेत्रियों ने इस फिल्म में अपने किरदारों को निभाने के लिए कितनी फीस चार्ज की थी…

अनुपम खेर

हमारे इस लिस्ट में सबसे पहला नाम अभिनेता अनुपम खेर का है, जिन्हें फिल्म में पुष्कर नाथ पंडित के किरदार को निभाते हुए देखा गया था, जो कि मूल रूप से एक कश्मीरी पंडित का किरदार था| मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, इस किरदार को निभाने के लिए अभिनेता अनुपम खेर ने पूरे 1 करोड़ रुपए चार्ज किए थे

पल्लवी जोशी

इस लिस्ट में अपना नाम अभिनेत्री पल्लवी जोशी का है, जिन्होंने कश्मीर फाइल्स में एक सशक्त और मजबूत महिला के रूप में राधिका मेनन के किरदार को निभाया था| जानकारी के मुताबिक, अभिनेत्री पल्लवी जोशी ने इस किरदार को निभाने के लिए लगभग 50 से 70 लाख रुपए चार्ज किए थे|

मिथुन चक्रवर्ती

बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती कश्मीर फाइल्स फिल्म में आईएस ब्रह्म दत्त के किरदार को बेहद ही दमदार और बेहतरीन अंदाज़ में निभाते हुए नजर आए थे| रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने इस किरदार को अदा करने के लिए लगभग 1.5 करोड़ रुपए फीस चार्ज की थी|

मृणाल कुलकर्णी

द कश्मीर फाइल्स में लक्ष्मी दत्त के किरदार को निभाती हुई नजर आई अभिनेत्री मृणाल कुलकर्णी ने अपने किरदार को निभाने के लिए तकरीबन 50 लाख रुपए फीस चार्ज की थी|

दर्शन कुमार

फिल्म द कश्मीर फाइल्स में कृष्णा पंडित के बेहद अहम किरदार को निभाते नजर आए अभिनेता दर्शन कुमार ने अपने किरदार को बेहद ही दमदार तरीके से अदा किया था| मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दर्शन कुमार ने इस फिल्म में नजर आने के लिए तकरीबन 45 लाख रुपए चार्ज किए थे|

चिन्मय मंडलेकर

फिल्म में फारुख मालिक बेटा के किरदार को निभाते नजर आए अभिनेता चिन्मय मंडलेकर ने एक नकारात्मक किरदार में होते हुए भी काफी शानदार अभिनय किया| रिपोर्ट के मुताबिक, चिन्मय ने अपने इस रोल के लिए लगभग 30 से 40 लाख रुपए चार्ज किए थे|

पुनीत इस्सर

लिस्ट में आखरी नाम अभिनेता पुनीत इस्सर का है, जिन्हें फिल्म में डीजीपी हरिनारायण का किरदार निभाते हुए देखा गया था| जानकारी के मुताबिक, अपने इस किरदार को निभाने के लिए अभिनेता पुनीत इस्सर ने लगभग 50 लाख रुपए चार्ज किए थे|

By Akash